कहलगांव स्थित गांगुली मध्य विद्यालय कहलगांव के प्रांगण में 12 अप्रैल 2017 बुधवार से होनेवाली विराट श्री राम कथा एवं श्री सुंदरकांड परायण महायज्ञ का आज समापन हुआ । इस महायज्ञ में परम पूज्य संत, धर्म सम्राट कांगड़ा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य ,स्वामी शारदानंद सरस्वती जोकि कांगड़ा हिमालय (हिमाचल) के रहने वाले हैं ,उन्होंने अपने मधुर वचन से सभी का मन मोह लिया एवं अच्छे-अच्छे विचार सभी भक्तजनों से साझा किया इस 9 दिन की होने वाली प्रवचन का आयोजन श्री हरि नाम संकीर्तन समिति ,कहलगांव के द्वारा होता है जिसकी अध्यक्षता श्री मोतीलाल केशरी जी करते हैं। यह कार्यक्रम 12 अप्रैल 2017 से प्रतिदिन प्रातः 8:30 से श्री हिमांशु मोहन मिश्र ‘ दीपक’ के आचार्यता में दिव्य संगीत में सामूहिक श्री सुंदरकांड परायण यज्ञ अनुष्ठान एवं संध्या 6:00 बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रतिदिन संकीर्तन-भजन एवं मद भागवत भागवत कथा का आयोजन हुआ करता था।
श्री हरि नाम संकीर्तन समिति कहलगांव अपने समिति के 35 वें वर्ष वार्षिक अध्यात्मिक समारोह के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया था । कहलगांव की जनता श्री हरि नाम संकीर्तन समिति कहलगांव से उम्मीद रखती है कि हर वर्ष की तरह आगे भी इसी प्रकार वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन करता रहे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal