Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सदर : आरबी आर के प्रा● लिे● मब्बी की तरफ से  सूखा राहत चावल ,आटा ,दाल ,नमक ,आलू ,प्याज बिस्किट ,मसाला वितरण किया गया। 150 सौ जरूरतमंद को दिया गया।

 

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

 

सदर : आरबी आर के प्रा● लिे● मब्बी की तरफ से  सूखा राहत कैंप लगाया गया . कैंप में मब्बी बेलौना के डेढ़ सौ जरुरतमंद परिवारों के बीच सूखा राहत सामग्री बाँटा गया।  राहत सामग्री में चावल , दाल , नमक , आलु , प्याज बिस्किट , मसाले , कड़ुआ तेल , साबुन आदि सहित कुल 12 विभिन्न आइटम का पैकेट वितरित किया गया। यह पैकेट संस्थान के मालिक रामबाबू यादव ने खुद अपने हाथों सभी जरुरतमदों को उपलब्ध कराये। मौके पर उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दर्मयान आगे भी राहत वितरण कार्य अभियान चलता रहेगा।  वे इस विषम परिस्थिति में गरीबों की मदद करने के लिये सतत प्रयास करने में लगे हैं।

दरभंगा news 24 live By:- 9097031527

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …