सी एम् साइंस कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष सबा अमन ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार को मेल के माध्यम से कहा

की सरकार को दिसंबर 2019 के बाद विदेश से बिहार आये प्रत्येक यात्री की जानकारी (चाहे वो निजी एयर लाइन या सरकारी एयरलाइंस से आये हो) अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करनी चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग कोरोना से पीड़ित होने की संभावना के बावजूद अपनी ट्रेवल हिस्ट्री, यात्रा वृतांत, इतिहास सरकार से साझा नही कर रहे हैं और दूसरों को लगातार कोरोना से संक्रमित कर रहे है। यह जानकारी अब जनता को कोरोना से सुरक्षा के लिए जरूरी है।
वहीं छात्र सेना के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह छात्र संघ परिषद सदस्य प्रशांत राय ने कहा की इस विकट परिस्तिथि मे हर बिहार वासी अनुशासन के साथ कोरोना वाइरस जैसी महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए बिहार के साथ है, देश के साथ है।श्री प्रशांत ने कहा की आज से शुरू होने जा रहे लॉकडाउन 2.0 से उनको कोई फर्क नही पड़ता जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं, पर असल मे जो कमजोर हैं, गरीबी रेखा से नीचे हैं उनके दो वक़्त का न सही एक वक़्त का भोजन मिले इसके लिए सरकार उन तक राशन,भोजन व जरूरी वस्तुयें पहुंचाने का काम जोड़-शोर से करें । साथ ही उन्होंने कहा की पी एम केअर फण्ड के इस्तेमाल को पारदर्शी किया जाये। साथ ही खर्च होने वाले हिसाब को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।
श्री प्रशांत ने कहा की इस अवांछित कोविड 19 संक्रमण काल में ऐसे लोगों का भी ख्याल करने का कष्ट करें जो लॉक डाउन के पूर्व मे गंभीर इलाज हेतु अन्य राज्य में फंसे हैं और इलाज के बाद भी महँगे हॉस्पिटल का बिल चुकाने और घर नहीं लौट पाने को मजबुर हैं।
इस हेतु उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि उन्हे उनके घर सुरक्षित वापसी की सुविधा, अनुमति एवं व्यवस्था की जानी चाहिये। प्रशांत राय विश्वविद्यालय अध्यक्ष ( छात्र सेना) सह छात्रसंघ परिषद सदस्य
दरभंगा news 24 live By:-9097031527
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal