Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दरभंगा नगर निगम वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा ने 105 सफाई कर्मियों को मास्क पहनवाकर परिवार के लिए कुछ सामग्री दे कर उनलोगों को सम्मानित किए।

नगर निगम गोदाम से निकलने वाले ट्रेक्टर मजदूरों, गैंग मजदूर इत्यादि जो किसी वार्ड में नियुक्त नही हैं, लेकिन शहर के सभी मुख्य सड़क की सफाई, कूड़ा उठाव करते हैं।  नालों की सफाई करते हैं। मरे हुए जानवरों को उठाते हैं। इस कोरोना वायरस प्रकरण में भी सेवा दे रहे हैं। ऐसे गरीब 105 सफाई मजदूरों को उन्हें हाथ –  धुलाई करवाकर चाय- बिस्कुट खिलाकर मास्क पहनवाकर परिवार के लिए कुछ सामान, सब्ज़ी इत्यादि देकर सम्मान किया गया। वार्ड 21 की जनता ने।
इसके उपरांत कार्य से लौटने पर सभी सफाईकर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिन का भोजन करवाकर उनकी सेवा, कार्य का सम्मान किया

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

और सबों ने मिलकर कोरोना को हराने का प्रण लिया।
सफाईकर्मियों ने कहा कि इस शताब्दी में हमारी सजगता, समपर्ण और जीवन की सुरक्षा ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कोरोना से जंग जीते तो अगली बार जोर शोर से मनाएंगे जयंती।
वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा ने सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरे वार्ड परिवार के साथ आप सफाईकर्मी भी हमारे अंग हैं और इस कोरोना संकट के समय वार्ड की जनता के साथ आपके दुःख सुख में भी हम सब शामिल हैं और रहेंगे।कभी निराश नही होना है। इस लड़ाई में आप सफाईकर्मी से लेकर घर मे रहनेवाला और आवश्यक सेवा देनेवाला हर कोई योद्धा है।
कोरोना से डरना नही, लड़ना है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …