Breaking News

बिहार प्रदेश संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक सह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर अखिल रंजन झा ने कोविड-19 जो एक वैश्विक महामारी बन चुकी है।

बिहार प्रदेश संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक सह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर अखिल रंजन झा ने कोविड-19 जो एक वैश्विक महामारी बन चुकी है की परिस्थिति में संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों के समक्ष उत्पन्न भुखमरी की स्थिति के संबंध में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति को एक त्राहिमाम संदेश भेजते हुए आवेदन प्रस्तुत की है उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जहां मिथिला महिला महाविद्यालय आजमनगर दरभंगा एवं एम.एम.टी.एम कॉलेज दरभंगा के शिक्षाकर्मी विगत 21 दिनों से सरकार द्वारा निर्धारित लॉक डाउन का अनुपालन दृढ़ता पूर्वक कर रहे हैं वहीं इन दोनों महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य तानाशाही रवैया अपनाते हुए लगभग 4 महीने पहले आए हुए छात्र आधारित अनुदान का वितरण कार्यरत शिक्षा कर्मियों के बीच अभी तक नहीं कर पाए हैं इतना ही नहीं बिहार सरकार के सख्त निर्देशात्मक पत्र के बावजूद मिथिला महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा मार्च 2018 के बाद आंतरिक स्त्रोत से प्राप्त आय के 70% राशि का वितरण अभी शिक्षा कर्मियों के बीच नहीं किया जा सका है जिसके कारण इन दोनों महाविद्यालय के शिक्षाकर्मी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं इस संबंध में संयोजक सह नगर अध्यक्ष जदयू श्री झा ने कुलपति महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री को इस संबंध में संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया है जिससे कि वर्षों से कार्यरत इन शिक्षाकर्मियों के समक्ष उत्पन्न भुखमरी की स्थिति का निदान किया जा सके एवं इन कोरोना वैश्विक महामारी के लॉकडाउन में अन्य नागरिकों की भांति हम शिक्षाकर्मियों के जीवन की भी रक्षा हो सके। अखिल रंजन झा
संयोजक बिहार प्रदेश संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति
सह नगर अध्यक्ष जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ
दरभंगा (बिहार)

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …