रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर
छात्र सेना सदस्य और सीएम साइंस कॉलेज छात्र संघ के वर्तमान कोषाध्यक्ष रुबी झा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री नीतीश कुमार जी को अवगत कराने कि की कोशिश किए।
और उन्होंने कहा स्नातक प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय खण्ड की ऑनलाईन परीक्षा नहीं ली जाय कारण बिहार मे ऐसे बहुत से छात्र-छात्राए है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मोबाईल एवं सोशल मीडिया से दूर हैं। और विश्वविद्यालय के अनेकों ऐसे कॉलेज हैं जिन्होंने अभी तक अपने कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई योग्य लेक्चर और स्टडी मैटेरियल अपलोड करने में विफल है जब इतने योग्य मान प्रोफेसर कॉलेज के सिस्टम इस कार्य में विफल है तो लगभग 60% छात्र-छात्राएं ऐसी परीक्षा देने में वंचित रह जाएंगे।
ऐसे स्थिती में ऑनलाईन परीक्षा लेना असंभव हैं जहाँ पूरी देशवासी कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है वहाँ इस तरह के निर्णय आॅनलाइन परीक्षा लेना छात्रों के ऊपर मानसिक तनाव उत्पन्न करने जैसी लग रही हैं। छात्रों के समस्याओं को देखते हुए ऑनलाईन परीक्षा नहीं लेना ही बेहतर होगी।
और छात्र सेना मिथिला यूनिवर्सिटी महासचिव स सीएम साइंस कॉलेज प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करता हूँ कि इस देशव्यापी लाकडाउन के समय हासटलो के साथ-साथ मिथिला यूनिवर्सिटी केवत तमाम छात्र-छात्राएं जो अपने घर से बाहर पढ़ने के लिए लॉज में रह रहे हैं उन सभी छात्र-छात्राओ की फीस माफ किया जाए। छात्रों के अगले कक्षा मे नामांकन एवं परीक्षा फीस में लगने वाली राशि को माफ किया जाए।
सरकार के साथ-साथ हमलोगों का भी दायित्व बनता हैं कि लाकडाउन का पालन करे। देशव्यापी लाकडाउन के समय जिस प्रकार से हमारे हेल्थ विभाग ,सेना के जवान ,डाक्टरों ,नर्सों ,विभिन्न चिकित्सक कर्मियो ,ए.एन.एम ,आंगनबाड़ी सेविका ,आशा कर्मीयो इत्यादि क द्वारा किये गये काम काफी सराहनीय हैं। हम सभी लोगों को लाकडाउन का पालन करना चाहिए।
छात्रसंघ कोषाध्यक्ष- रूबी क्षा
सी एम साइंस कॉलेज दरभंगा