Breaking News

एक परिवार दूसरे परिवार को परेशान करने के लिए लगातार उसके घर के सामने कैंपस में गोबर — पानी फेक कर गंदगी फैला रहा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 26

 

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

कोरोना महामारी के कारण जब लगातार साफ सफाई बनाए रखने की बात हो रही है। तब लगता एक परिवार दूसरे परिवार को परेशान करने के लिए लगातार उसके घर के सामने कैंपस में गोबरपानी फेक कर गंदगी फेला रहा है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 26 स्थित +2 सर्वोदय हाई स्कूल के उत्तर दिशा में ममता झा पतिनरेंद्र नारायण झा  (रिटायर बैंक मैनेजर इलाहाबाद बैंक) उम्र 56 साल लगातार इस परेशानी से जिला प्रशासन,अनुमंडल प्रशासन, नगर निगम प्रशासन को अवगत करा रही है बावजूद कोई कारवाई नहीं हो रही है जिससे मिथिलेश झा पिता –स्वर्गीय अमरनाथ झा और उनके परिवार का मनोवल बढ़ा जा रहा है।स्थिति ऐसी हो गई है कि इस लॉकडॉउन के वक़्त इस गंदगी वाले माहौल में 24 घंटा घर में रहना मुश्किल हो गया है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …