मानव बल बिजली कर्मी के बीच राशन किट का वितरण!
संवाददाता जितेंद्र कुमार पाठक की रिपोर्ट हथुआ से
हथुआ लॉकडाउन के बीच बिजली विभाग के पावर ग्रिड में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को विद्युत अधिकारियों ने राहत सामग्री वितरण किया। शुक्रवार को पावर ग्रिड उपकेंद्र एवं भंडारण में कार्यरत सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, गाड़ी चालक को सूखा राहत सामग्री दिया गया। इसमें चावल, दाल, सोयाबीन, तेल, नमक, मशाला का पैकेट बनाकर दिया गया। ताकि किसी भी कर्मी को खाने-पीने की परेशानी नहीं हो। बताया जाता है कि लॉकडाउन के बीच कई जरूरतमंद लोग पावर ग्रिड में कार्यरत हैं, जिसे राहत सामग्री का आवश्यकता है। इस मौके पर पावर ग्रिड के एसडीओ देवेंद्र राम, जे ई प्रकाश माखीजा, मानव बल के कर्मी बटेश्वर पांडे, प्रवीण तिवारी, मणि दिलबहार अंसारी , सहित विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal