Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

 दरभंगा नगर निगम के महापौर बैजंती खेड़िया ने लहेरियासराय टावर के पास बने सैनसिटाइजर कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया ।

दरभंगा नगर निगम के महापौर बैजंती खेड़िया ने लहेरियासराय टावर के पास बने सैनसिटाइजर कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया ।

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दरभंगा नगर निगम द्वारा शहर मे लगाया गया यह चौथा सैनिसिटाजर कक्ष है । इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय के सामने, राज मैदान स्थित सब्जी मंडी और नेहरु स्टेडियम स्थित सब्जी मंडी मे इस कक्ष का नर्माण कराया जा चुका है। महापौर बैजंती देवी ने इस अवसर पर बताया कि हम अपनी पूरी क्षमता से कोरोना महामारी को रोकने मे लगे हुए हैं । उन्होने शहर को सैन्सिटाइज करने तथा साफ रखने मे लगे कोरोना कर्मवीर अपने सफाई कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा कर उनकी हौसला आफजाइ की । महापौर ने कहा कि अब तक अपना दरभंगा जिला कोरोना मुक्त है और हमे पूरी उम्मीद है कि नगर वासी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कर कोरोना को परास्त करेंगे ही । इस अवसर पर रतन जी , सहूद जी ,पार्षद अजय जलानजी ,पूर्व पार्षद आशुतोष जीआदि अनेक पार्षद और अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …