दरभंगा नगर निगम के महापौर बैजंती खेड़िया ने लहेरियासराय टावर के पास बने सैनसिटाइजर कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया ।

दरभंगा नगर निगम द्वारा शहर मे लगाया गया यह चौथा सैनिसिटाजर कक्ष है । इससे पूर्व नगर निगम कार्यालय के सामने, राज मैदान स्थित सब्जी मंडी और नेहरु स्टेडियम स्थित सब्जी मंडी मे इस कक्ष का नर्माण कराया जा चुका है। महापौर बैजंती देवी ने इस अवसर पर बताया कि हम अपनी पूरी क्षमता से कोरोना महामारी को रोकने मे लगे हुए हैं । उन्होने शहर को सैन्सिटाइज करने तथा साफ रखने मे लगे कोरोना कर्मवीर अपने सफाई कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा कर उनकी हौसला आफजाइ की । महापौर ने कहा कि अब तक अपना दरभंगा जिला कोरोना मुक्त है और हमे पूरी उम्मीद है कि नगर वासी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कर कोरोना को परास्त करेंगे ही । इस अवसर पर रतन जी , सहूद जी ,पार्षद अजय जलानजी ,पूर्व पार्षद आशुतोष जीआदि अनेक पार्षद और अधिकारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal