Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दरभंगा सदर प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी लाने की गांरटी आधार कार्ड से सभी लोगों को तीन माह के राशन एवं 10000रू देने की मांग पर भूख हड़ताल शुरू भाकपा माले

प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी लाने की गांरटी आधार कार्ड से सभी लोगों को तीन माह के राशन एवं 10000रू देने की मांग पर भूख हड़ताल शुरू भाकपा माले

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सदर
सारामहमद पंचायत के छपकी रोड नम्बर 10मे भाकपा माले के जिला स्थाई कमिटी सदस्या सह अखिल भारतीय खेत ग्रमीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय काय॔करणी सदस्या शनीचरी देवी रसीदा खातून आज भूख हड़ताल पर वैठी है इनके समर्थन में पार्टी जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह सदर मनीगाछी एरिया सचिव भाकपा माले अशोक पासवान ऐपवा नेत्री मधु सिन्हा रीता देवी मौजूद थे भूख हड़ताल के माध्यम से कहा की विहार के सैकडों हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों फॅसे हूए जहाँ उनके लिए समस्या है प्रवासी मजदूरों दाने के लिए तरस रहे हैं उनके परिवार गाँव में चिंतित है बाहर मे फॅसे सभी मजदूरों को जाँच कर सुरक्षित लाया जाए तथा सभी राशन कार्ड विहीन लोगों को तीन माह के मुक्त राशन सभी को खाते में 10हजार रू देने दाल सब्जी तेल नमक दूध सावून मासस देने की माँग सरकार से की है साथ ही अभिव्यक्ति के आजादी पर दमनात्मक कारवाई पर इस संकट मे रोक लगाने की मांग की है तथा आम नागरिकों से अपील की गई अपने अपने घर मे रहे शारिरीक दूरी वनाए आशा कार्यकर्ता सेवा मे लगे डाक्टर को सम्मान करे अफवाहों अंधविश्वास से बचें । अशोक पासवान सचिव सदर मनीगाछी एरियाभाकपा माले

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …