Breaking News
रिपोर्ट अविनाश कुमार

विडियो काॅन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अपने कार्यों से कराया अवगत – सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन जन –  जरूरतमंद को भोजन कराने का दिया निदेश

विडियो काॅन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अपने कार्यों से कराया अवगत

– सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन जन

–  जरूरतमंद को भोजन कराने का दिया निदेश

रिपोर्ट अविनाश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कोविड 19 के लिए हुए विडियो काॅन्फ्रेसिंग के तहत समीक्षा हुई। जिसमें   जिलाधिकारी डॉ रामचंद्र देवरे ने जिले में  कोरोना से निपटने के लिए चल रहे  कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने  बताया 17 अप्रैल तक जिले के 365 विभिन्न विद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर अन्य भवन  क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 109 है।वहीं आपदा राहत केन्द्रों में रह रहे व्यक्तियों की संख्या 53 है। जबकि 4 मार्च के बाद जिले में आये व्यक्तियों की संख्या 339 है। जिले में 3 आपदा राहत केंद्र में फिलहाल चल रहे हैं। जिसमें 188 लोगों को भोजन कराया गया है।  वहीं क्वारंटाइन कैंपों की संख्या-36 और  आईसोलेशन केन्द्र की संख्या-27 है। अभी तक  कुल 281 संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। ज़रूरतमंद को कराए भोजन बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने डीएम को वैसे राशन कार्ड का आवेदन जो किसी कारण से अनुमंडल स्तर पर लंबित है, उसका ज़िला स्तर पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। आपदा राहत केन्द्र में गरीब, निःसहाय एवं बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों, मजदूरों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के अंतर्गत पंचायतों में काम प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया गया। हर-घर नल का जल का काम सही ढ़ंग से कराया जाए तथा जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत भी काम प्रारंभ हो यह सुनिश्चित किया जाय। गेहूं की अधिप्राप्ति का भी काम करने के साथ शत-प्रतिशत लाॅकडाउन का अनुपालन कराने हेतु भी निर्देश दिया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से दिये जा रहे पैसा के साथ-साथ दुग्ध पाउडर भी उपलब्ध कराया जाए। बाजार या हाट के संचालन मे सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन कराया जाय। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से अफवाहों की रोकथाम हेतु व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …