Breaking News
रिपोर्ट अविनाश कुमार

सार्वजनिक स्थलों पर य़त्र-तत्र थूकने पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।

सार्वजनिक स्थलों पर य़त्र-तत्र थूकने पर प्रतिबंध,
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

मधुबनी।

रिपोर्ट अविनाश कुमार

जिलाधिकारी, डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा मधुबनी जिला के सभी सार्वजनिक स्थलों,रोड, गली, सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय परिसर, स्वास्थ्य परिसर, शैक्षणिक संस्थान परिसर सहित थाना परिसर में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ(सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला व जर्दा आदि) का उपयोग या कहीं भी थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति, पदाधिकारी, कर्मचारी या आगंतुक उक्त आदेश का उल्लंघन करते है, तो नियम को तोड़ने पर कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेश के अनुपालन हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।
संचारी रोगों का वाहक है थूकना
तंबाकू का सेवन जनस्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। यत्र-तत्र थूकने की प्रवृति जन-स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोगों के फैलने का एक प्रमुख कारण है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारियों यथा-कोरोना, इंसेफलाईटिस, यक्ष्मा, स्वाईन फ्लू आदि के संक्रमण की प्रबल संभावना रहती है। तंबाकू, पान-मसाला आदि का सेवन करने वाले लोग गंदगी फैलाकर वातावरण को दूषित करते है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने के लिए उपयुक्त परिस्थिति तैयार होती है। अगर कोई व्यक्ति विधि विरूद्ध अथवा उपेक्षापूर्ण कार्य करेगा, जिससे मानव जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो, उस व्यक्ति को 6 महीनों की जेल या 200 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
कोरोना वायरस एवं अन्य बीमारियों के फैलाव को नियंत्रित करने के उदेश्य से जिलाधिकारी द्वारा मधुबनी जिला के सभी सार्वजनिक स्थलों रोड, गली, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय परिसर, सभी स्वास्थ्य परिसर, सभी शैक्षणिक संस्थान परिसर तथा सभी थाना परिसर आदि में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ(सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला व जर्दा आदि) का उपयोग कर यत्र-तत्र थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में खाद्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में गुटखा के उपयोग पर लगाया गया प्रतिबंध भी वर्तमान में लागू है। यदि कोई व्यक्ति, पदाधिकारी, कर्मचारी या आगंतुक उक्त आदेश का उल्लंघन करते है, तो नियम तोड़ने वालों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेश के अनुपालन हेतु सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …