Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सदर : नगर विधायक सह प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कैसे भी गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाय इसके लिये हमेशा तत्पर रहते हैं

सदर : नगर विधायक सह प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कैसे भी गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाय इसके लिये हमेशा तत्पर रहते हैं

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

. शनिवार को शीशोपश्चमी के भोजू टोला में नौजवानों के साथ बैठक में  सरावगी ने कहा कि कोरोना जैसे भीषण आपदा काल में क्षेत्र के आम आवाम की दुख दर्द को कम करने में लगे हैं . उन्होंने बताया कि रोज सुबह से शाम तक इलाके में भ्रमण कर गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है अथवा नहीं उसकी समीक्षा करते हैं . वहीं गाँव एवं टोले में नौजवानों के साथ बैठक कर राशन कार्ड वाले को हजार रुपये खाता में पहुँच रहा है या नहीं और भी सरकार की तरफ से मिलनेवाली लाभ का जायजा लेते हैं . वहीं वे नौजवानों को इसकी जानकारी के लिये औनलाइन व्यवस्था रहने एवं आधार लिंक करने आदि मोबाइल पर अपलोड कर समझा भी रहे हैं  . वे किसी लाभार्थी का बैंक खाता में किसी तरह की समस्या रहने पर पोस्ट ऑफिस द्वारा खाता खुलवाने के लिये जागरूक करा रहे हैं . मौके पर स्थानीय सरपंच मतलुब आलम खा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …