मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में वार्ड 17 गांधीनगर कटरहिया में मास्क वितरण किया गया

एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा पिछले 15 दिनों से रोज सेकड़ो मास्क बनवाकर लोगो के बिच बाँटा जा रहा हैं मोहल्ला के ही तीन अलग अलग जगह पर मास्क निर्माण करवाया जा रहा हैं शाम के समय सारे मास्क को कलेक्ट कर उसे लोगो में बाँट दिया जाता प्रत्येक दिन सेकड़ो मास्क मोहल्ला के ही अलग अलग छेत्र में बाँटा जा रहा हैं वहीं जिन लोगो को रासन और भोजन की जरुरत होती हैं उन्हें राहत पैकेट के रूप में रासन भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं बताते चले की कोरोना महामारी को देखते हुए हमलोगो के द्वारा पिछले 2 अप्रैल को सोशल साइट्स व्हाट्सप्प पर कोरोना फाइटरस ग्रूप बना कर लोगो को मदद करने की सोची गयी थी बहोत सारे लोग जरुरत मंद लोगो के मदद के लिए हमें पैसा और सामान भेज रहे हैं जिसको हम लोग चिन्हित कर जरुरत मंद लोगों में बाँट देते हैं फिलहाल मास्क बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा हैं जो लोग मास्क पहनते हैं उनको दूसरा मास्क भी दिया जा रहा हैं और जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उन्हें इस महामारी के बाड़े में जागरूक कर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं लोगों को साबुन से हाथ धोने,गरम पानी पिने के लिए भी कहा जाता हैं इस मुहीम में नटवर शर्मा,विकाश चौधरी,नवीन कुमार,नरेश कुमार,डा. सिद्धार्थ वत्स,लालू चौधरी,मो.मुन्ना,जमीरुल खान आदि लोगों ने साथ दिया हैं अमन ने कहा मास्क निर्माण कार्य जब तक हमलोगो की छमता होगी तब तक यह कार्य चलता रहेगा हमारा लक्ष्य अपने समाज के प्रत्येक लोगों के चेहरा पर मास्क पहनाने का हैं जिसके लिए हम युवा प्रतिबद्ध हैं
भवदीय
अमन सक्सेना
विश्वविद्यालय अध्यक्ष
मिथिला स्टूडेंट यूनियन
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal