वार्ड 27 के डीलर देबू साह से एक भी राशन कार्ड धारी खुश नहीं है शनिवार को सुबह 9:00 बजे जब देबू साह ने राशन की दुकान खोलकर वितरण करने लगे उपभोक्ता को अनाज कम दिए जाने को लेकर के 50 से अधिक उपभोक्ता रोड पर उतर कर उनका विरोध करने

लगा।विरोध के सामना सदर सीओ को झेलना पड़ा सदर सीईओ ने सभी कार्ड धारी को समझाया और 2 कार्ड धारी को राशन अपने सामने कांटा करवाएं जनता इतना आक्रोश थे की रोड पर ही उतर कर डीलर के विरुद्ध खूब बोलने लगे वहां 17 के डीलर उपेंद्र शाह का भी अनाज देबू साह ना वितरण करते है 17 के भी कार्ड धारी इस डीलर से होश नहीं है सभी का यह शिकायत था यह डीलर हमेशा अनाज कमी देते हैं और कार्ड धारी को धक्का-मुक्की कर बाहर कर देते हैं यारों वार्ड 17 और 27 पी कार्ड धारी ने आरोप लगाया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal