Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

वार्ड 27 के डीलर देबू साह से एक भी राशन कार्ड धारी खुश नहीं अनाज कम देने का लगाया आरोप कार्ड धारी ने

वार्ड 27 के डीलर देबू साह से एक भी राशन कार्ड धारी खुश नहीं है शनिवार को सुबह 9:00 बजे जब देबू साह ने राशन की दुकान खोलकर वितरण करने लगे उपभोक्ता को अनाज कम दिए जाने को लेकर के 50 से अधिक उपभोक्ता रोड पर उतर कर उनका विरोध करने

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

लगा।विरोध के सामना सदर सीओ को झेलना पड़ा सदर सीईओ ने सभी कार्ड धारी को समझाया और 2 कार्ड धारी को राशन अपने सामने कांटा करवाएं जनता इतना आक्रोश थे की रोड पर ही उतर कर डीलर के विरुद्ध खूब बोलने लगे वहां 17 के डीलर उपेंद्र शाह का भी अनाज देबू साह ना वितरण करते है 17 के भी कार्ड धारी इस डीलर से होश नहीं है सभी का यह शिकायत था यह डीलर हमेशा अनाज कमी देते हैं और कार्ड धारी को धक्का-मुक्की कर बाहर कर देते हैं यारों वार्ड 17 और 27 पी कार्ड धारी ने आरोप लगाया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …