Breaking News
दरभंगा news 24Live

पटना। तेज तेजस्वी एवं भवेश यादव ने जारी किया व्हाट्सएप नम्बर अप्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर राज्य सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।

पटना। तेज तेजस्वी एवं भवेश यादव ने जारी की व्हाट्सएप नम्बर  अप्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर राज्य सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।

दरभंगा news 24Live

दूसरे प्रदेशों में फंसे बिहारी मजदूर और छात्र भूख से बिलबिला कर लगातार घर वापसी की मांग कर रहे हैं पर नीतीश-मोदी के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।
उक्त बातें आज राजद के बाहुबली नेता भवेश प्रसाद यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य से बाहर फंसे बेसहारा लोगों को पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दिया है, लॉक डाउन की अवधि में उन्हें सरकार द्वारा किसी तरह की राहत उपलब्ध नही कराई गई। जिस कारण आज उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
श्री भवेश यादवने कहा कि देश की अन्य राज्यों की सरकारें अपने फंसे मजदूर और छात्रों को लगातार अपने प्रदेश बुला रहीं हैं और बिहार की सरकार अपने लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है।
उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बताये कि 21 दिनों के लॉक डाउन में बेसहारा मजदूरों के लिए क्या किया और फीर से बढ़ाई गई ताला बंदी में उनका क्या होगा।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में बेसहारा मजदूर जिस धैर्य और संयम के साथ सरकार के हर निर्देशों का पालन कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है लेकिन सरकार इनके साथ जो नाइंसाफी कर रही है वो चिंता का विषय है।
श्री भवेश यादव ने कोरोना संक्रमण के जांच की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केवल पटना में जांच सेंटर बनाये गए हैं वहां संग्रह किये गए नमूने मूल स्वरूप में नही पहुँच रहे हैं। ऐसी स्थिति में नमूनों के रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
उन्होंने सभी जिलों में जांच केंद्र खोलने की मांग की। और व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से बिहार के फसे लोग को मदद की जाएगी ! भवेश यादव ने जारी की हुई नम्बर +919471927577 उन्होंने कहा कि इस मोबाइल नंबर पर देश के किसी कोना से फोन और व्हाट्सएप कर के सहायता में मांगा जा सकता है खुद भवेश यादव बात करेंगे और खाने पीने के बेवास्था किया जायेगा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …