Breaking News
रिपोर्ट अविनाश कुमार

दरभंगा पका हुआ भोजन 500 गरीबों के बीच किया गया वितरण  ब्रज मोहन सिंह मेमोरियल प्राइवेट ट्रस्ट दरभंगा के सौजन्य से

पका हुआ भोजन 500 गरीबों के बीच किया गया वितरण

दरभंगा ब्रज मोहन सिंह मेमोरियल प्राइवेट ट्रस्ट दरभंगा के सौजन्य से

रिपोर्ट अविनाश कुमार

अपने संकल्प को एक कदम गति देते हुए मेमोरियल के चेयरमैन राजेश मोहन सिंह उर्फ राजू के द्वारा इस कोरोना महामारी के समय गंभीर संकट में जरूरतमंद लोगों के बीच पका हुआ भोजन जिसमें पूरी बुंदिया सब्जी का वितरण किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि आज संकट की इस घड़ी में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसलिए सभी नि:सहाय जरूरतमंदों खास कर के जिसके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसे सभी लोगों को भोजन उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास अनवरत रहेगा उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि भारत  में कोरोना को हराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन को द्वितीय चरण में 3 मई तक लगाई गई है इस लॉक डाउन के समय  घरों से बाहर न निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तभी हम इस कोरोना बीमारी से विजय प्राप्त कर सकते हैं वही जेनर्लिस्ट मीडिया कॉउंसिल के कोषाध्यक्ष गुड्डू राज के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी जैसी संक्रमण बीमारी के चलते सरकार के द्वारा लॉक डाउन किया गया है जिस कारण रोजमर्रा कमाने बाले की हालत काफी परेशानी से गुजर रही जिसको देखते हुए ब्रज मोहन सिंह मेमोरियल प्राइवेट ट्रस्ट के द्वारा डीएमसीएच के समीप जियँन जंग खाजासराय मुहल्ला इदगोह इस्थित 500 पैकिट पका हुआ खाना वितरण किया गया इस मौके वीणा सिंह,शशि मोहन सिंह,प्रतिभा सिंह,सुषमा सिंह,सियाराम ठाकुर,अनिल कुमार,विजय कुमार,राहुल कुमार, प्रमंडलीय संरक्षक जेनर्लिस्ट मीडिया कॉउंसिल के पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर,संरक्षक सुभाष शर्मा,उपाध्यक्ष नवीन कुंवर,महासचिव इम्तियाज अहमद,कोषाध्यक्ष गुड्डू राज,पत्रकार मनोज कुमार दास,पत्रकार सुधांशू सिन्हा,पत्रकार अजित सिंह,पत्रकार राज कुमार राजू,पत्रकार अमित सिंह,पत्रकार अभिनाश कुमार ठाकुर,पत्रकार बिजय सिंह,पत्रकार अभदेश कुमार,पत्रकार दिलीप झा,पत्रकार अशोक चौधरी,पत्रकार नीरज प्रसाद,

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …