Breaking News
रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह

सिवान। डिबिटी के माध्यम से मिलने लगे पैसा,किसान खुश।

सिवान।
डिबिटी के माध्यम से मिलने लगे पैसा,किसान खुश।

रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह

-प्रखंड़ के जीरादेई,जामापुर मे डिबिटी के माध्यम से राशन का पैसा पहुचते ही किसानो के चेहरे खिलने लगे सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान को लेकर लोगो ने जमकर तारिफ किया । जामापुर निवासी चंद्रमा सिंह ने बताया कि इस महामारी मे सरकार द्वारा मुफ्त चावल वितरण,पिएम किसान सम्मान निधी योजना के माध्यम से मिला पैसा, डिबिटी के माध्यम से मिला राशन का पैसा,जन धन योजना के अंतर्गत खुले खाता मे भी पैसा सरकार द्वारा दीया जा रहा है । इस योजनाओ से गरिब परिवारो मे गुजर बसर करने वाले लोगो को बहूत ही राहत मिली है जिस से लोग लाभान्विंत हुए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …