Breaking News
दरभंगा news24live

मनीगाछी वंघात पंचायत गरीबों के निवाला लूटने वाले डीलर पर कारवाई की मांग

मनीगाछी वंघात पंचायत
गरीबों के निवाला लूटने वाले डीलर पर कारवाई की मांग की

दरभंगा news24live

है वंघात पंचायत के दर्जनो उपभोक्ता ने मनीगाछी प्रखंड आपूर्ति सह सीओ को आवेदन देकर प्रति यूनिट एक से डेढ किलो राशन कम देने की शिकायत की है कम देने की शिकायत करने वाले पर डीलर के पति गाली गलौज मार पीट करने की धमकी दी हैं शाखा सचिव किसुन पंडित भाकपा माले वंघात खेगामस प्रखंड अधयक्ष दुनिलाल चौपाल नौजवान सभा के पंचायत जयप्रकाश पंडित ने दोषी डीलर पर कारवाई करते हूए काटे राशन दिलाने की मांग की है अशोक पासवान सचिव सदर मनीगाछी एरिया भाकपा माले

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …