मनीगाछी वंघात पंचायत
गरीबों के निवाला लूटने वाले डीलर पर कारवाई की मांग की

है वंघात पंचायत के दर्जनो उपभोक्ता ने मनीगाछी प्रखंड आपूर्ति सह सीओ को आवेदन देकर प्रति यूनिट एक से डेढ किलो राशन कम देने की शिकायत की है कम देने की शिकायत करने वाले पर डीलर के पति गाली गलौज मार पीट करने की धमकी दी हैं शाखा सचिव किसुन पंडित भाकपा माले वंघात खेगामस प्रखंड अधयक्ष दुनिलाल चौपाल नौजवान सभा के पंचायत जयप्रकाश पंडित ने दोषी डीलर पर कारवाई करते हूए काटे राशन दिलाने की मांग की है अशोक पासवान सचिव सदर मनीगाछी एरिया भाकपा माले
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal