Breaking News
दरभंगा news 24 Live

मधुबनी  कोरोना वायरस को लेकर सभी पीएचसी के एएनएम, डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर को जपाईगो के तकनीकी सहयोग से ऑनलाइन जूम ऐप के जरिए प्रशिक्षण कराया गया।

कोरोना वायरस को लेकर जिले के सभी पीएससी में दिया गया प्रशिक्षण

– जपाईगो के तकनीकी सहयोग से ऑनलाइन जूम ऐप के जरिए दिया गया प्रशिक्षण

– 608 एएनएम,डॉक्टर एवं मेडिकल ऑफिसर ने लिया भाग

मधुबनी  कोरोना वायरस को लेकर सभी पीएचसी के एएनएम, डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर को जपाईगो के तकनीकी सहयोग से ऑनलाइन जूम ऐप के जरिए प्रशिक्षण कराया गया।

दरभंगा news 24 Live

जपाईगो संस्था के जिला समन्वयक राजीव कुमार गुप्ता एवं प्रोग्राम ऑफिसर प्रभात ठाकुर के द्वारा जूम सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत एएनएम एवं मेडिकल ऑफिसर का मूल रूप से कोविड-19 के संबंध में जानकारी संक्रमण से बचाव के लिए एएनएम तथा समुदाय द्वारा रखे जाने वाली सावधानियां एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्थापित कर, संभावित संक्रमित व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र पर लाना एवं आवश्यक देखभाल,कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों एवं समुदाय को पूछे जाने वाले प्रश्न के संबंध में विस्तृत जानकारी, कोरोनावायरस के महामारी की रोकथाम हेतु बरती जाने वाली सावधानी, सुरक्षित उपाय, सोशल डिस्टेंस, कोविड-19 से जुड़ी भ्रांतियां, समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

608 एएनएम एवं मेडिकल ऑफिसर ने प्रशिक्षण मेंलिया भाग :
जिले के सभी 21 प्रखंडों यथा रहिका,जयनगर,अंधराठाढ़ी, फुलपरास,झंझारपुर ,पंडोल,जयनगर, खजौली,खुटौना,बाबूबरही, बिस्फी, हरलाखी,मधवापुर, लदनिया,बासोपट्टी,मधेपुर,लौकहा,लोकही से कुल 608 एएनएम,डॉक्टर एवं मेडिकल ऑफिसर ने भाग लिया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी:

• कार्य-स्थल, ऑफिस एवं सार्वजानिक जगहों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनायें.
• भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें. सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकती है.
• हाथों को समय समय पर 20 सेंकेंड तक जरूर धोंये. हाथ मिलाने से परहेज करें.
• खांसी, जुकाम व छींक आदि होने पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही यदि किसी अन्य को है तो उसके संपर्क में आने से बचें.

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …