गरीब अल्पसंख्यक के खिलाफ नफरत फैलाने पर कारवाई हो
महिला डाक्टर आशा कार्यकर्ता को पूर्ण सुरक्षा की गांरटी करे सरकार
अखिल
भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा के राष्ट्रीय अवहान पर दरभंगा मे उपवास कार्यक्रम जिला सचिव शनीचरी देवी रसीदा खातून रीता देवी सहित कई काय॔कता ने भुख हडताल उपवास की कार्य कर्म अल्पसंख्यक महिला गरीबों के साथ भेद भाव नफरतें फैलाने वाले पर कारवाई डाक्टरों आशा कार्यकर्ता को पूर्ण सुरक्षा विहार के सभी महिलाओं के परिवारों के सदस्यो जो राज्य से वाहर फंसे है उन्हे जाँच कर सुरक्षित घर वापसी लाने महिलाओं के खाते मे 10000रू घर खर्चा देने गर्भवती महिलाओं को दूध सावून पैड देने की मांग की है इस अवसर पर जिला सचिव शनीचरी देवी ने कही कि कोरोना वायरस से ज्यादा नफरत घृणा भेदभाव वायरस है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है शर्मनाक है । इस दौर मे महिलाएं को घर चलाने मे काफी संकटों का सामना करना पर रहा है इस दौर मे कई महिलाएं शिक्षिका का मौत हो गयी है पर दूर॔भागय है की मीडिया भी सही कहने से भाग रही है शनीचरी देवी ऐपवा दरभंगा जिला सचिव शनीचरी देवी