Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

अखिल भारतीय गरीब अल्पसंख्यक के खिलाफ नफरत फैलाने पर कारवाई हो महिला डाक्टर आशा कार्यकर्ता को पूर्ण सुरक्षा की गांरटी करे सरकार

गरीब अल्पसंख्यक के खिलाफ नफरत फैलाने पर कारवाई हो
महिला डाक्टर आशा कार्यकर्ता को पूर्ण सुरक्षा की गांरटी करे सरकार

अखिल

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा के राष्ट्रीय अवहान पर दरभंगा मे उपवास कार्यक्रम जिला सचिव शनीचरी देवी रसीदा खातून रीता देवी सहित कई काय॔कता ने भुख हडताल उपवास की कार्य कर्म अल्पसंख्यक महिला गरीबों के साथ भेद भाव नफरतें फैलाने वाले पर कारवाई डाक्टरों आशा कार्यकर्ता को पूर्ण सुरक्षा विहार के सभी महिलाओं के परिवारों के सदस्यो जो राज्य से वाहर फंसे है उन्हे जाँच कर सुरक्षित घर वापसी लाने महिलाओं के खाते मे 10000रू घर खर्चा देने गर्भवती महिलाओं को दूध सावून पैड देने की मांग की है इस अवसर पर जिला सचिव शनीचरी देवी ने कही कि कोरोना वायरस से ज्यादा नफरत घृणा भेदभाव वायरस है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है शर्मनाक है । इस दौर मे महिलाएं को घर चलाने मे काफी संकटों का सामना करना पर रहा है इस दौर मे कई महिलाएं शिक्षिका का मौत हो गयी है पर दूर॔भागय है की मीडिया भी सही कहने से भाग रही है शनीचरी देवी ऐपवा दरभंगा जिला सचिव शनीचरी देवी

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …