Breaking News
दरभंगा news 24 Live...9097031527

बिहार नीतीश जी, अगर आप सक्षम हैं तो मुझे दीजिये अनुमति, कोटा और अन्य प्रदेशों में फंसे लोगो को हम लेकर आएंगे बिहार-भवेश यादव

नीतीश जी, अगर आप सक्षम हैं तो मुझे दीजिये अनुमति, कोटा और अन्य प्रदेशों में फंसे लोगो को हम लेकर आएंगे बिहार-भवेश यादव
नीतीश

दरभंगा news 24 Live…9097031527

जी, अगर आप सक्षम है हैं तो मुझे दीजिये अनुमति, कोटा और अन्य प्रदेशों में फसे लोगो को हम लेकर आएंगे बिहार-भवेश यादव
कोटा और अन्य प्रदेशों में फसे बिहारी लोगो को लेकर बिहार का राजनीतिक माहौल काफी गर्म है। विपक्ष पहले से ही इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर था। वहीं बीजेपी विधायक अनिल सिंह के कोटा से अपनी बेटी को वापस लाने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
राजद के वरिष्ठ नेता भवेश यादव ने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश पर एकबार फिर हमला बोला है।
भवेश यादव ने भी पत्रकारों से कहा कि लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा और अन्य प्रदेशों में फँसे आम लोगों को लाने में सक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करें,हम उन बिहार के लोगो को बिहार लेकर आएँगे।संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य निर्दोष नादान बच्चों को ऐसे नहीं छोड़ सकते। अनुमति दिजीए।
बता दें सीएम नीतीश कुमार पहले ही साफ कह चुके है कोटा में फंसे छात्रों की वापसी की बात फालतू है। यदि ऐसा किया जाता है तो फिर लॉकडाउन और सोशल डिंस्टेंसिग का कोई मतलब नहीं रह जायेगा।
बिहारी लोगो की वापसी मामले पर राजनीति जारी

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …