Breaking News
दरभंगा news 24 Live...9097031527

भारतीय स्टेट बैंक की नगर शाखा में बैंक के द्वारा आज एक नई पहल की शुरुआत की गई है। शाखा के अंदर आने वाले प्रत्येक ग्राहकों की मुख्य द्वार पर ही थर्मों स्केनर के द्वारा जांच कर शाखा के अंदर जाने की अनुमति दी

भारतीय स्टेट बैंक की नगर शाखा में बैंक के द्वारा आज एक नई पहल की शुरुआत की गई है। शाखा के अंदर आने वाले प्रत्येक ग्राहकों की मुख्य द्वार पर ही थर्मों स्केनर के द्वारा जांच कर शाखा के अंदर जाने की अनुमति दी

दरभंगा news 24 Live…9097031527

जा रही है। इस संदर्भ में शाखा के मुख्य प्रबंधक शंकर झा ने बताया की इस क्षेत्र में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने की संभावना के मद्देनजर पहली बार किसी शाखा के द्वारा मुख्य द्वार पर स्केनर से जांच की व्यवस्था की गई है। शाखा में सभी तबके के ग्राहक आते हैं इसलिए जांच के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, कोई भी संदिग्ध मिलने की स्थिति में तत्काल शाखा द्वारा प्रशासन को सूचित किया जाएगा ताकि समय से उसका इलाज संभव हो सके तथा अन्य शाखा पदाधिकारी और ग्राहकों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि शाखा में पूर्व से ही प्रशासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राहक को सैनिटाइजर द्वारा हाथ साफ कर एवं मास्क लगाकर शाखा के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा था किन्तु हमारे द्वारा ये नई पहल की गई है जिसमें सभी कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …