Breaking News

दरभंगा NSUI का मदन सहनी पर बड़ा हमला बिहार में पलटूराम नीतीश सरकार के ओर झूठे खाद उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी पर तीखे प्रहार करते हुऐ जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा

दरभंगा NSUI का मदन सहनी पर बड़ा हमला
बिहार में पलटूराम नीतीश सरकार के ओर झूठे खाद उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी पर तीखे प्रहार करते हुऐ जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा

दरभंगा news 24 Live

दरभंगा जिला सहित राज्य के किसी भी डीलर को समुचित रूप से मास्क सेनेटाइजर ग्लब्स साबुन का व्यवस्था तो दूर की बात है अलग से किसी भी डीलर को राशि मुहैया नही किया गया है अगर किया गया है तो इसका सार्वजनिक करे वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर बिहार में कोरोना फ़ैलाने का आरोप नीतीश कुमार पर लगाया गया है जनवितरण प्रणाली दुकान पर भीड़ की संख्या अधिक रहते हैं उसके बाद भी ग्राहकों का फिंगर देने का आदेश दिया गया है जिससे संक्रमक बढने का सत्य प्रतिशत चांस। वही जिलाध्यक्ष एस एम त्यागराज से माँग किया है जनवितरण प्रणाली विक्रेता का फिंगर से ही राशन देने का आदेश जारी करे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …