मालूम हो कि पिछले 5 दिनों से वार्ड 29 एवं वार्ड 29 से सटे कई वार्डों में वार्ड नंबर 29 स्थित पीएचईडी विभाग के वाटर टैंक द्वारा जल आपूर्ति बंद

है जिसकी कई बार स्थानीय पार्षद मुन्ना खान ने मौखिक शिकायत भी क्या है लेकिन आज तक वार्ड में जलापूर्ति नहीं हुई अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और इसी समय जल आपूर्ति बंद होने से लोगों को काफी समस्या हो रही है लोगों को मजबूरन लॉग डॉन मैं अपने घरों से निकलकर बाहर सार्वजनिक चापाकल से पानी लाने जाना पड़ता है वही आज स्थानीय पार्षद डॉक्टर मुन्ना खान पीएचइडी पहुंचकर वहां के कर्मचारियों पर फटकार लगाया और कहां के अभी लोग डॉन है और रमजान का महीना है और लोगों को पानी के लिए बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है इसलिए जल्द से जल्द इसको ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को इस समस्या से निदान मिल सके जिला अधिकारी से मिलकर दीया आवेदन और उन्होंने आश्वासन दिया के 2 दिन के अंदर पेयजल समस्या से निदान मिल जाएगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal