Breaking News

कटिहार बलिया बैलोन में व्यापार मंडल एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में गरीब मजदूर को सुखा राशन वितरण किया गया।

बलिया बैलोन में व्यापार मंडल एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में गरीब मजदूर को सुखा राशन वितरण किया गया।

दरभंगा news 24 Live…

इस कोरोना वायरस से भुखमरी ओर महामारी के दौर में हमारे बलिया बैलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुत सारे गांव के लोग जो अन्य पानी के लिए परेशान है बलिया बैलोन व्यापार मंडल के सदस्य एवं बलिया बैलोन पुलिस प्रशासन के द्वारा बलिया बैलोन के क्षेत्र के हर गांव में जा कर राशन पानी वितरण किया गया मौके पर उपस्थित थे बलिया बैलोन थाना अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने भी कोरोना वायरस जैसे महामारी और भुखमरी में कोई गरीब भूखा ना रहे इसी को देखते हुए गरीबों को सुखा राशन गांव-गांव घूमकर वितरण किया गया जिसमें के शामिल है 3 किलो चावल 1 किलो आटा 1 किलो आलू 1 किलो प्याज एक नमक का पैकेट आधा किलो सरसों का तेल एक मसाला का पैकेट एक नहाने का साबुन एक कपड़ा धोने का साबुन सोयाबीन और भी कई तरह के सामान पैकेट में शामिल है जो गरीब लाचार बेबस मजदूरों को दिया गया जबकि यह सारा कार्य थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया इनका भी सराहनीय सहयोग रहा उमर फारूक बैलोन के पूर्व मुखिया मोहम्मद शाहिद हुसैन राहुल राज पिंचू लालू रजत और सभी ग्राम रक्षा दल के सिपाई गन का सराहनीय सहयोग रहा जिसमें की सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखते हुए 1 मीटर का दूरी पर यह सारा कार्य किया गया लोगों ने भी पुलिस प्रशासन एवं बलिया बैलोन व्यापार मंडल की है दुकानदार भाइयों को धन्यवाद किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …