Breaking News

दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजयंती खेड़िया ने सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराया।

दरभंगा नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया गया है । इसकी शुरुआत  महापौर बैजंती खेड़िया ने वार्ड नंबर 19 के कर्मियों को अपने कर कमल से देकर किया । इसमे 1-48 के सभी सफाई कर्मियों के लिए एक एप्रोन, दो मास्क, और एक डिटौल साबुन दिया गया है । साथ ही प्रत्येक वार्ड मे चार चार गम बूट और कैप उपलब्ध कराया गया है । महापौर ने बताया कि इसके अतिरिक्त सील किए गये मुहल्लों मे काम करने वाले कर्मियों के लिए पीपी ई कीट भी उपलब्ध कराया गया है ।
अजय जालान ,विष्णु ठाकुर, राज कुमार नायक, संदीप कंदोई ,नीरज खेड़िया, प्रकाश नायक, अमित महथा ,दिनेश महासेठ,विनोद खंडेलवाल, शंभु डोकानिया आदि मुहल्ले के कयी लोग उपस्थित थे ।

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …