केजरीवाल सरकार दे रही है प्रवासी बिहार के मजदूरों का किराया भाड़ा।
दिल्ली में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए इंडियन रेलवे ने पहली ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है

. इंडियन रेलवे शुक्रवार को बिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना करने जा रही है. दोपहर 3 बजे यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) रवाना होगी. दिल्ली के अलग-अलग रैन बसेरों में रह रहे बिहार के तकरीबन 1200 प्रवासी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. इस मौके पर बिहार आम आदमी पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने कहा अधिकांश बिहार के मजदूर दिल्ली में ही रहना चाहते है, 10 हजार लोग जो सेल्टर होम में रह रहे है, उंन्होने ही आने की इच्छा जाहिर की है, जिन्हें नोडल ऑफिसर तय कर रहे हैं।
दिल्ली में रह रहे लाखों प्रवासी मजदूरों के रहने खाने का प्रवंध पूरे कोरोना काल मे दिल्ली सरकार ने बेहतरीन किया है, जिससे सभी मजदूर प्रवासी खुश हैं।
अब बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों के किराये का पूरा का पूरा खर्च केजरीवाल सरकार उठा रही है.
आम आदमी पार्टी लगातार बिहार सरकार से यह मांग करती रही है कि हमारे मजदूर भाई जो किसी भी प्रांत में फंसे हैं उन्हें लाने की व्यवस्था सरकार करें लेकिन बिहार सरकार का रवैया बहुत ही उदासीन रहा और सरकार अगंभीर होकर उलजुलूल बयान देते रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी का बयान कि हम बाहर फंसे लोगों को लाने में असमर्थ हैं। इस बयान को सुनकर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद तथा आप बिहार के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हमें बहुत दुख हुआ कि बिहार के लोगों के लिए ही बिहार सरकार इस प्रकार मत रख रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार असमर्थ है लेकिन दिल्ली सरकार नहीं। आज दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी एवं दिल्ली सरकार ने विशेष ट्रेन दिल्ली से प्रवासी बिहारी मजदूरों को मुजफ्फरपुर के लिए शुक्रवार शाम 3 बजे रवाना किया। इसके लिए दिल्ली सरकार सहित माननीय मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जी की जितनी प्रशंसा की जाये कम है।
जो भी साथी दिल्ली से कुछ दिनों के लिए अपने घर बिहार लौटना चाहते हैं उनका समूचा खर्च दिल्ली सरकार उठाने को तैयार है। साथ ही हम बिहार सरकार से यह मांग करते हैं कि अगर आप इतनी ही असंवेदनशील हैं तो आपको नैतिकता के आधार पर कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal