Breaking News

दरभंगा NSUI का जागरूकता अभियान में अपने हुनर के पर बल दरभंगा NSUI की पहचान बनी सुषमा शांडिल्य

दरभंगा NSUI का जागरूकता अभियान में अपने हुनर के पर बल दरभंगा NSUI की पहचान बनी सुषमा शांडिल्य
ललित

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

नारायण मिथिला विश्विद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा दरभंगा NSUI कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मोर्चा संभाले हुए हैं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले के बिभिन्न क्षेत्र में अलग अलग तरह का अभियान के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने का गुर सिखाया जा रहा है मीडिया संयोजक सुमित राय ने कहा NSUI की बहन समाज की बेटी मास्क बनाकर सच्चे देश की पुत्री साबित हुई शुषमा शांडिल्य
वही शुषमा शांडिल्य ने कही संगठन में मैं अपना जिम्मेदारी के प्रति खड़ी हूँ मेरा लक्ष्य मेरे दुआरा बनाया हुआ मास्क हर वो निचले पायदान के जनताओ के बीच पहुँचना इधर मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार को कोरोना निगरानी समिति के अध्यक्ष बनने के बाद पूरे दरभंगा NSUI में खुशी के लहर हैं बधाई देने मे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम चौधरी सहित प्रदेश व जिला कमिटी के अधिकारीगण दिए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …