Breaking News

दरभंगा कोविड -19 पर भारत विकास परिषद् की उत्तर बिहार प्रांत के पदाधिकारियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक।

दरभंगा कोविड -19 पर भारत विकास परिषद् की उत्तर बिहार प्रांत के पदाधिकारियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक

परिषद्

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

की नवगठित भारती- मंडन शाखा, दरभंगा कोविद-19 हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में देगा 51,000 रुपये

*बाल्मीकि कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मिथिलेश कुमार वर्मा हुए उपस्थित*

विश्वव्यापी कोविड-19 की रोकथाम के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् की उत्तर बिहार प्रांत के पदाधिकारियों,शाखा- अध्यक्षों व सचिवों एवं संयोजकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार के संयोजकत्व में आयोजित बैठक की अध्यक्षता परिषद् के राष्ट्रीय सहायक महासचिव बाल्मीकि कुमार ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मिथिलेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव,विद्यापति शाखा, दरभंगा के अध्यक्ष प्रो रामानंद यादव,भारती-मंडन शाखा,दरभंगा के संयोजक डा आर एन चौरसिया, रक्सौल शाखा के सचिव उमेश सिकारिया एवं कोषाध्यक्ष जी एस गोयल, मधुबनी शाखा के उदय जयसवाल,जयनगर शाखा के सचिव राजेश गुप्ता,विद्यापति शाखा की महिला संयोजिका डा अंजू कुमारी एवं क्षेत्रीय महिला संयोजक सुमन सिंह आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।
बैठक में क्षेत्रीय महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर बिहार प्रांत से कोविड-19 की रोकथाम हेतु कम से कम ₹3,00,000 शीघ ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रांत में 500 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें प्रत्येक सदस्य से कम से कम ₹500 सहायता राशि देने की अपील की गई है।
भारती-मंडन शाखा,दरभंगा के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने आह्वान किया कि आज कोरोना वायरस की महामारी से संघर्षरत राष्ट्र को काफी आर्थिक सहायता तथा सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रत्येक बुद्धिजीवी एवं समृद्ध व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने अपनी नव गठित भारती-मंडन शाखा की ओर से कम से कम 51,000 रुपये भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि मिथिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की विश्वव्यापी महामारी से बचाव हेतु हमें गरीब व जरूरतमंदों को अधिक से अधिक सहायता तथा सामाजिक जागरूकता लानी चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन में बाल्मीकि कुमार ने सभी शाखाओं के अध्यक्षों एवं सचिवों से अपील की कि वे 30 जून तक निश्चित रूपेण केंद्रांश एवं राज्यांश ऑनलाइन खाता में भेज दें।
बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान– वंदे मातरम् तथा समापन राष्ट्रगीत– जन गण मन के सामूहिक गायन से हुआ। संयोजक राजेश कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में अतिथियों का स्वागत प्रांतीय अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन भारती-मंडन शाखा के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …