Breaking News

दरभंगा  एम॰एल॰एस॰एम॰ महाविद्यालय छात्रसंघ कि बैठक विडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई।

दरभंगा  एम॰एल॰एस॰एम॰ महाविद्यालय छात्रसंघ कि बैठक विडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई, जिसके

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

मुख्य बिंदु अॉनलाईन पाठ्यक्रम कि सुविधा, एवं नोट्स सहुलित से छात्रो तक पहुँचाने का था। बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ छात्रसंघ अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने कहा कि, अधिकांश विषयो के नोट्स महाविद्यालय के अधिकारीक पोर्टल mlsmlnmu.ac.in पर उपलब्ध है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से बचे हुऐ विषयो के नोट्स उपलब्ध होने मे विलंब हो रही है, मौके पर उपस्थित छात्रसंघ महासचिव आदित्य मिश्रा ने कहा कि अगर छात्र सही मायने मे पढ़ने के प्रति जागरुक है, तो वो हमसे एवं अपने विभाग से किसी ना किसी विधि से जुडे़ हुऐ है, और उन्हे जानकारी प्राप्त हो रही है, मौके पर उपस्थित परिषद सदस्य अभिषेक कुमार झा ने कहा कि पोर्टल से पढ़ने मे छात्रो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है, अतैव पोर्टल सही तरह से कभी कभी काम नही करता है, एवं खुलने में काफी परेशानी होती है।
इन सभी बातो को ध्यान मे रख कर छात्रसंघ अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने छात्रो के लिये तीन हेल्प लाईन नंबर जारी किया हैं 9661620657, 8340424945, 7070569582, जिस पर छात्र वाहट्सप कर अपने विषयो के नोट्स प्राप्त कर सकते है, और अपनी पढाई को इस विकट परिस्थिती मे भी जारी रख सकते है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …