Breaking News

सदर मनीगाछी प्रखंडों में मनरेगा मजदूर को नही मिल रहे है काम ×/रोजगार सेवक पीओ कनेक्टर के त्रिरगुट ठेका प्रथा से वचाने से की जरूरत

सदर मनीगाछी प्रखंडों में मनरेगा मजदूर को नही मिल रहे है काम ×/रोजगार सेवक पीओ कनेक्टर के त्रिरगुट ठेका प्रथा से वचाने से की जरूरत

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

17को होगी गाँव पंचायत मे धरना
15म्ई20
भाकपा माले सदर मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान मनरेगा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष पप्पू पासवान खेगामस राज्य परिषद् सदस्या शनीचरी देवी ने सयुंक्त रूप से व्यान जारी कर कहा है कि सदर के शहबाजपूर खरूआ अदलपुर धोई दूलारपूर मनीगाछी के वंघात मे वास्तविक जाॅव काड॔ धारी मनरेगा मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा हैं इन पंचायतो मेआवेदन देकर काम मांग करनेवालों मजदूरों को काम नही देकर 8सेमजदूरो से काम ठेका देकर कराई जा रही काम मांगने वाले शहवाजपूर महादलित टोली शिशोपूरवीके शिशोडीह के महादलित खरूआ मूसहरी वंघात धोई के मजदूरों को काम नहीं देना मनरेगा मजदूरों का ठगा जा रहा हैं पंचायत रोजगार सेवक पीओ स्थानीय कंटेनर के त्रिरगूट ने मनरेगा को ठेका प्रथा के हवाले करके लूटने की साजिश रचीहै सरकारी लोग तमाशावीन वने है मनीगाछी के वंघात में जाॅव काड॔ का आवेदन 8जनवरी 2020को दिया परन्तु मजदूरों को काम देने के डर से जाॅब कार्ड निर्गत करने मनमानी कर रहें इसतरह मनायेगा कानूनों को धज्जी उडा रहें लोगों पर कारवाई की मांग की है जिलाधिकारी महोदय दरभंगा सै कीहै मजदूरों के मन की समस्या हल नहीं होने पर 17मई से गाँव पंचायत मे अनिश्चित कालीन आन्दोलन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसकी जवाब देह प्रशासन की होगी अशोक पासवान सचिव सदर मनीगाछी एरिया सचिव अशोक

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …