Breaking News

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सी.एम.विधि महाविद्यालय इकाई द्वारा विधि महाविद्यालय के प्रवेशद्वार के उतपन्न विवाद को लेकर प्राचार्य से किया गया वार्ता।

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सी.एम.विधि महाविद्यालय इकाई द्वारा विधि महाविद्यालय के प्रवेशद्वार के उतपन्न विवाद को लेकर प्राचार्य से किया गया वार्ता।
इस

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

अवसर पर उज्ज्वल आनंद ने कहा कि ज्ञात हो कि महाविद्यालय के प्रवेशद्वार पर कल हिंदी व उर्दू अक्षर को अलग अलग रंग से रंगने को लेकर आम छात्रों व जनमानस के बीच सकारात्मक संदेश नही गया है, हम देख रहे हैं इस घटना के बाद न केवल दरभंगा बल्कि मधुबनी ,समस्तीपुर, बेगूसराय तक के लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है, अभाविप का प्रयास सदैव महाविद्यालय के बेहतरी के लिए रहा है, इस गेट विवाद के कारण सैकड़ो छात्रों व सामाजिक संगठन से जुड़े व्यक्ति ने हमलोगों से संपर्क साधा है और अपना अपना विरोध इस संदर्भ में दर्ज किया है, एक खंडहर महाविद्यालय को अभाविप के कार्यकर्ताओं के संघर्षों के बल पर ही आज महाविद्यालय विकास के दिशा में अग्रसर हुआ है , आभाविप के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व महाविद्यालय के प्राचार्य से मांग करती है कि अविलंब इस उपजे विवाद का समाधान करे ताकि कोई अनहोनी न घट सके।
वही इस अवसर पर रजनीश कुमार ने कहा कि कल के विवाद से परिसर के अंदर या बाहर कोई विवाद न घटित हो इस हेतु हमलोग चिंतित है, क्योकि लॉकडौन के अवधि महाविद्यालय में गतिविधि किनके आदेश पर चल रहा है इस बात पर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय को स्पस्ट करना चाहिए, हम किसी भाषा के विरोधी नही है अतः सामाजिक सौहार्द्र कायम रहे इस हेतु हम मांग भी करते हैं कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी इस मामले को शांत करवाये और विधि महाविद्यालय के प्रवेशद्वार को अंग्रेजी व हिंदी या अंग्रेजी , हिंदी ,मैथली उर्दू सभी भाषा मे लिखवाकर मामला को शांत करवाये, ताकि छात्रों के बीच किसी प्रकार की आपस मे विवाद नही जन्म ले सके, आभाविप छात्र हित के मद्देनजर चाहती है कि यह उपजे विवाद का त्वरित निष्पादन हो।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …