Breaking News

कोरोना महामारी नियंत्रण में संगीत की भूमिका विषयक वेबीनार आयोजित संगीत कला जन जागरूकता का एक सशक्त माध्यम– प्रो पुष्पम

कोरोना महामारी नियंत्रण में संगीत की भूमिका विषयक वेबीनार आयोजित

संगीत कला जन जागरूकता का एक सशक्त माध्यम– प्रो पुष्पम

मानवीय

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में संगीत अचूक औषधि– संकायाध्यक्ष

मानव जीवन को तनाव मुक्त एवं सुखमय बनाने में संगीत की अद्वितीय महत्ता है। मनोरंजन का सरल साधन संगीत हमें आत्मानुशासन भी सिखाता है। इसकी साधना से जीवन में एकाग्रता आती है जो अध्ययन- अध्यापन में काफी मददगार होती है। यह मानसिक बीमारियों की अचूक औषधि है जो अनिद्रा,बेचैनी,रक्तचाप हृदयरोग,डायबिटीज तथा हताशा-निराशा आदि विकारों में शारीरक व मानसिक संतुलन में सहायक है। उक्त बातें भारत विकास परिषद् की भारती-मंडन शाखा, दरभंगा के तत्वावधान में “कोरोना महामारी-नियंत्रण में संगीत की भूमिका” विषयक वेबीनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो पुष्पम नारायण ने कहा। उन्होंने कहा कि संगीत हमारी आंतरिक ऊर्जा को जागृत कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है,जिससे हमारा शरीर कोरोना वायरस आदि का आसानी से मुकाबला कर सकता है।आज वैज्ञानिक संगीत की आवृत्ति से कोरोना वायरस के इलाज की दिशा में कार्य कर रहे हैं,जिसे कोरोना- संगीत कहते हैं। संगीत कला जन जागरूकता का एक सरल व सशक्त माध्यम है। कोरोना नियंत्रण में इसकी शुरुआत 22 मार्च को आयोजित ‘जनता कर्फ्यू’ में हमने ताली,थाली, घंटी, शंख आदि बजाकर किया था। पुलिस प्रशासन तथा गायक,वादक व नर्तक आदि कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु संगीत का सहारा ले रहे हैं। यह तनाव व दुःख को दूर कर हमरे जीवन में शान्ति,शक्ति तथा प्रेरणा का संचार करता है।लॉकडाउन में हम संगीत से न केवल आनंदित हो सकते हैं, बल्कि समय बिताने का भी यह एक बेहतर विकल्प है।
सेमिनार में पटना से रंभा कुमारी,दरभंगा से ललित कुमार झा, डा अंजू कुमारी,राजकुमार, प्रत्यूष नारायण,श्रीरमण अग्रवाल,डा आर एन चौरसिया,अनिल कुमार, दिल्ली से रिंकू चौधरी, समस्तीपुर से विनय कुमार दुबे,मधुबनी से मोनी कुमारी, सीतामढ़ी से दीपक पाठक, बेगूसराय से गुरु आनंद,छपरा से बबलू भगत,सहरसा से उपेंद्र चौधरी,खगरिया से दिवाकर कुमार आदि सहित 32 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक श्रीरमण अग्रवाल ने किया, जबकि भारती-मंडन शाखा के संयोजक डा आर एन चौरसिया के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन शाखा के सदस्य ललित कुमार झा ने किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …