छात्र सेना बेनीपुर इकाई की मांग हुई पूरी आप सभी को पता होगा छात्र सेना सभी क्षेत्र ,
छात्रों के विकास को लेकर प्रयासरत है,आप सभी को पता होगा बेनीपुर प्रखंड के हाबी -भौआर गांव में कई वर्षों से प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र बंद परा था ,यह स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण शौचालय में तब्दिल हो गया था ,नया में जब बना कुछ दिन डॉक्टर रहे सभी हजारों गरीबो को फायदा होता था । हाबिभौर गांव से आस पास के गांव के लोगों का बंद रहने से बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था । इतना दिनों से बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र पे एक भी प्रतिनिधी का ध्यान नहीं गया सब अपने राजनीती में वेस्ट रहे ।जब छात्र सेना के द्वारा इस गांव का मुआयना किया गया तो देखा इस अस्पताल की इस्थिती तो छात्र सेना के संस्थापक सदस्य अमित कुमार झा के द्वरा इस स्वास्थ्य केंद्र के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी, SDO साहेब, बेनीपुर चिकित्सा पदाधिकारी को इस सन्द्रभ में 28/12/19 को आवेदन के मार्फद अवगत कराया गया ।आज दिनांक 25/05/20 से स्वास्थ्य केंद्र का मरम्मत स्टार्ट है ,सभी पदाधिकारी को मैं धन्यबाद देता हूं जो आप इसे देखें मरम्मत का आदेश दिए ,आशा करते है जल्द इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की बहाली होगी जिससे हजारों गरीबो को इस केंद्र से सहायता मिलेंगी ।हम धन्यबाद हाबिभौ- आर के वार्ड 6 सदस्य कार्यकर्ता को भी देते है जो इस सहयोग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए ।।
अमित कुमार झा
छात्र सेना संस्थापक सदस्य