Breaking News

 दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रान्त द्वारा आयोजित राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन में अभाविप दरभंगा जिला कार्यालय के साथ विभिन्न इकाईयों में धरना प्रदर्शन किया गया ।

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रान्त द्वारा आयोजित राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन में अभाविप दरभंगा जिला कार्यालय के साथ विभिन्न इकाईयों में धरना प्रदर्शन किया गया ।
यह

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

धरना बिहार सरकार द्वारा एसटीईटी परीक्षा को रद्द करने के खिलाफ अभाविप द्वारा छात्र हित, शिक्षा हित व न्यायालय के सम्मान में यह धरना आयोजित किया गया, जिस प्रकार बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को शिथिल करना चाहती है ,यह छात्रों व आने वाले पीढ़ियों के लिए सही नही है, ज्ञात हो कि जिस बिहार को कभी ज्ञान युग के रूप में देखा जा रहा था आज यहाँ की शिक्षा व्यवस्था से हम सभी वाकिफ हैं, अगर छात्रों के लिए शिक्षक की व्यवस्था समुचित नही होगी तो बिहार पुनः अंधकार युग मे प्रवेश करेगी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के भविष्य का राजनीति करण नही कड़ने देगी हमारा सीधा संदेश नीतीश कुमार को है एसटीईटी पर अपने तानाशाही फैसला को फौरन वापस ले ,जब इस मामले में न्यायालय का फैसला आने ही वाली थी तो किस साजिश के तहत एसटीईटी को रद्द किया गया, कही यह एक बड़ी साजिश तो नही हैं, आखिर अब तक मौन क्यों हैं बिहार सरकार हम सतर्क कर रहे हैं यदि वोटबैंक वाली राजनीति करते हो तो जान लो कि प्रदेश में आज लॉकडौन के बाबजूद हजारों युवा धरने पर हैं। बाकी आप स्वयं समझदार हो आखिर एसटीईटी पर बिहार सरकार का रवैया लोकतंत्र के लिए भी उचित नही है आंखिर परीक्षा से पहले इतने ताम झाम के बाद कौनसी लाचारी आपकी आ गयी कि परीक्षा पर न्यायालय के फैसले से पूर्व अपना अड़ियल रुख अख्तियार करते हुए एसटीईटी को रद्द कर दिए, जहाँ सरकार को चाहिए कि बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को बर्खास्त करे वहाँ सरकार उसे संरक्षण प्रदान की हुई है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता सरकार को कहना चाहती वे अपना फैसला छात्र हित मे वापस ले ।
इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा,धिरज कुमार ,उत्सव कुमार परासर,आदित्य कुमार झा, केशव कुमार आचार्य ,रोहित कुमार ठाकुर, विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी, विभाग संयोजक सुमित सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, नगर सह मंत्री आशुतोष गौरव, कार्यालय मंत्री प्रिंस चौधरी, पूजा झा, प्रति कुमारी, स्वेता सिंह,शितल कुमारी, अभिलाषा कुमारी, प्रिया सिंह ,अमिता कुमारी, ब्रजेश्वर कुमार,नगर मंत्री बृजमोहन सिंह, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सी एम कॉलेज इकाई के सदस्यों के द्वारा STET एग्जाम रद्द करने के खिलाप नीतीश कुमार के खिलाप सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए सुशासन सरकार के खिलाप धरना प्रदर्शन अपने अपने घरों से किया।इस धरना प्रदर्शन में सी एम कॉलेज के छात्र संघ अध्य्क्ष कौशल कुमार ने अपने घर पर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि ये सरकार छात्रों की विरोधी है, सरकार के मुखिया और उपमुखिया दोनों व्यक्ति निराशा के कुएं में जा गिरे है। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था तो चौपट करके ये अब न्यायालय की अवमानना करने पर उतारू हो गए है। विद्यार्थी परिषद इसका कड़ा विरोध करती हैं।इस मौके पर सी एम कॉलेज छात्रसंघ प्रभारी एवं SFD जिला प्रमुख श्रीकान्त कुमार ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एसटीइटी की परीक्षा रद्द करना बिहार के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया है। सरकार पुनर्विचार करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसका कड़ा विरोध करती हैं और समय आने पर उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार है।आंदोलन करते हुए सी एम कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष नितेश कुमार यादव ,विश्वविद्यालय कोर कमेटी सदस्य सूरज कुमार ने भी इस सरकार को मनमानी सरकार बताते हुए कहा कि बिहार सरकार को यह फैसला अविलंब वापस लेना चाहिए अन्यथा अभी जिस प्रकार से विद्यार्थी परिषद सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है कल से सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएगी। इस प्रदर्शन में छात्रसंघ महासचिव अमित शुक्ला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निक्खिल कुमार,शशि कुमार सोनी, एनिमा,अंकित त्रिवेदी,संजय कुमार आदी प्रदर्शन में मौजूद रहे

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …