Breaking News

गोपालगंज: ट्रिपल मर्डर पर बोले भवेश यादव- JDU विधायक की हो गिरफ्तारी

गोपालगंज: ट्रिपल मर्डर पर बोले भवेश यादव- JDU विधायक की हो गिरफ्तारी

ट्रिपल

दरभंगा news 24 live

मर्डर पर भवेश यादव ने कहा कि JDU विधायक गिरफ्तारी हो भवेश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को दो दिन की मोहलत दे रहा हूं. अगर गृहमंत्री सह मुख्यमंत्री ने अपने प्रिय अपराधी विधायक को दो दिन के अंदर जेल में नहीं डाला तो आंदोलन करते हुए पटना से गोपालगंज जाऊंगा. पटना राजद नेता भवेश यादव ने बिहार सरकार को चेतावनी दी है कि यदि वह जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे की गिरफ्तारी नहीं करते हैं तो अगले 2 दिन में आंदोलन शुरू करेंगे. भवेश यादव ने गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में घायल आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव को परिजनों से बात कर के भवेश यादव ने आरोप लगाया है कि इस मर्डर कांड में सत्तारूढ़ दल के जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे का हाथ है और उनको 2 दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाए. विधायक को बचाने में लगी है सरकार भवेश यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूर्णत: ध्वस्त हो चुका है. लॉकडाउन के बीच सत्ता संरक्षित अपराधों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. अवैध एके-47 रखने वाला शेखपुरा का सत्ताधारी विधायक अप्रवासियों को गाली देता है तो गोपालगंज जिले का दुर्दांत सत्ताधारी विधायक अवैध हथियारों के दम पर गोलियों की बारिश कर आम नागरिकों के खून की नदियां बहा रहा है. जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जाती हैउन्होंने कहा कि ‘कानून अपना काम करेगा’ वाला आपका घिसा-पिटा डायलॉग अब नहीं चलेगा. और ना ही जांच के नाम पर अब लीपापोती नहीं चलेगी. जनता की अदालत में हम आपकी सुशासनी लीपापोती के खेल को उजागर करेंगे. मुख्यमंत्री जी, नागरिकों की जान इतनी सस्ती नह

दरभंगा news 24 live

एडिटर अजित कुमार सिंह

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …