दरभंगा हायाघाट प्रखंड के मलहिपट्टी उतरी पंचायत प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा ,प्राथमिक विद्यालय उस्मा में बदहाल कैरोटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर के लिए पंचायत के पूर्व मुखिया सलाउललाह खान ने पंचायत में घूम घूम कर भीक्षाटन किया

। पूर्व मुखिया के बदहाल कैरोटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर को स्कूल में तो रख लिया गया है ।लेकिन जिला प्रशासन की ओर से एबम सरकार की ओर से दी जा रही खाना पीना रहने की कोई ब्यबस्था सही से नही मिल रहा ।कैरोटीन सेंटर में सिर्फ खाना पूर्ति ही हो रही है ।मौके पर सतावे दास अमजद खान पप्पू दास हसरत खान वह अन्य लोग मौजूद हुए वही दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान की ओर से हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सनाउल्लाह खान को भीकक्षाटन में 5000 रुपए की राशि दी गई है।
एडिटर अजित कुमार सिंह (दरभंगा news 24 live)
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal