Breaking News

ललित ना मि वि प्रशासन की नीति और नियति में फर्क उजागर: डॉ बैजू

ललित ना मि वि प्रशासन की नीति और नियति में फर्क उजागर: डॉ बैजू
——-
ललित

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोरोना महासंकट की घड़ी में आर्थिक तंगहाली का दंश झेल रहे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के मार्च एवं अप्रैल माह के वेतन भुगतान को लेकर एक बार फिर से बखेड़ा खड़ा किए जाने से उसकी नीति और नियति में फर्क अब साफतौर पर उजागर हो गई है। उक्त बातें विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बुधवार को कही।
बुधवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि एक ही परिसर में अवस्थित दो विश्वविद्यालयों, जिसके कुलपति का प्रभार वर्तमान समय में एक ही व्यक्ति के जिम्मे है, उसमें से एक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के दो माह का वेतन बुधवार को बिना किसी बंधेज-पत्र के भुगतान के लिए कोषागार को निर्गत कर दिया गया। जबकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पूर्व के सभी लिखित निर्देशों को ताक पर रखकर मौखिक आदेश का हवाला देकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान को दो दिन के लिए पुनः लटका दिया।
डॉ बैजू ने लनामिवि प्रशासन के इस कृत्य को मानवता विरोधी बताते हुए राज्य सरकार एवं महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मार्च से मई तक तीन माह के वेतन का अविलंब भुगतान कराने सहित भुगतान में देरी करने के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके वाजिब हक के लिए पहले विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें आंदोलन की आग में झोंकना, फिर समझौता करने के बाद उलूल-जूलूल बहानेवाजी कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लटकाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने बयान में उन्होंने प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की भी अविलंब वेतन भुगतान की राज्य सरकार से मांग की है।

एडिटर अजित कुमार सिंह  (दरभंगा news 24 live)

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …