Breaking News

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद ले विश्वविद्यालय

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद ले विश्वविद्यालय :

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

छात्र से

छात्र सेना विश्वविद्यालय महासचिव अविनाश कुमार के द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुलपति से विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद लेने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।मौके पर छात्र सेना के संरक्षक डॉ सुमन कुमार झा ने कहा कि पूरे दुनिया में कोरोना महामारी के कारण कोहराम मचा हुआ है ।विश्व के लगभग सभी देशों ने अपने अपने देश में लॉकडॉन किया हुआ है ।इसके बीच छात्र छात्राएं भी अपनी पढ़ाई एवं आगामी परीक्षाओं को लेकर काफी चिंतित है ।छात्र नेता राहुल राज ने कहा कि आज के समय में लगातार कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।प्रवासी मजदूरों एवं किसी कार्य से बाहर गए आम नागरिकों के आने से भी कोरोना संक्रमण में तेजी आते जा रही है ।लॉकडॉन से ठीक पहले हज़ारों छात्र छात्राएं एसएससी के परीक्षा में शामिल होने बाहर गए हुए थे जो अभी भी वहीं फंसे हुए है वहीं हज़ारों छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए पटना ,दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में रहते है वो भी अभी वहीं फंसे हुए है ।वर्तमान समय को देखते हुए अगले एक से डेढ़ महीने उन छात्रों का अपने जिलों में आना सम्भव प्रतीत नहीं होता है ।अगर छात्र छात्राएं आते है तो उनमें कोरोना संक्रमित होने का सबसे अधिक खतरा रहेगा अगर वैसे छात्र परीक्षा देने आते है तो हजारों छात्रों को संक्रमित होने का खतरा हो सकता है उन छात्रों के माध्यम से उनके परिवार सहित पूरे चारों जिलों में व्यापक स्तर पर संक्रमण फैल जाएगा ।राहुल ने कहा कि विश्वविद्यालय सेशन ठीक करने के चक्कर में छात्रों को मौत के मुँह में धकेलने का प्रयास नहीं करे और वर्तमान हालात को देखते हुए सभी परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद आयोजित करें ।
राहुल राज
संस्थापक सदस्य ,छात्र सेना

Check Also

गांधी, शास्त्री व मधुप की जयंती पर विद्यापति सेवा संस्थान ने किया कृतज्ञ नमन 

🔊 Listen to this गांधी, शास्त्री व मधुप की जयंती पर विद्यापति सेवा संस्थान ने …