Breaking News

दरभंगा एडिशन पॉइंट के संस्थापक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में हमारे संस्थान में जितने भी छात्र एवं छात्राएं पढ़ते थे वह सभी सफल पाए गए

दरभंगा एडिशन पॉइंट के संस्थापक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में हमारे संस्थान में जितने भी छात्र एवं छात्राएं पढ़ते थे वह सभी सफल पाए गए

दरभंगा news 24 live

जिसमें कुल छात्र एवं छात्रा 34 में से 16 प्रथम श्रेणी से तथा बाकी द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त किए हर साल की तरह इस बार भी 100% रिजल्ट जो इस प्रकार देखने को मिला मोहम्मद फुरकान आशीष खान 397 अंक प्राप्त किए मोहम्मद जिकरुल्लाह 395 अंक प्राप्त किए इशरत परवीन 393 अंक प्राप्त किए शाइस्ता कई सर 391 अंक प्राप्त किए सवाना आज 374 अंक प्राप्त किए तराना खातून 367 अंक प्राप्त किए मोहम्मद फैजान सुल्तान 357 अंक प्राप्त किए और नेहा कुमारी 366 अंक प्राप्त किए लगातार कई बार इस कोचिंग संस्थान से छात्र एवं छात्राओं ने टीचर के द्वारा बताए गए पॉइंट को नोट करते हुए और पढ़ाए गए विषय पर बराबर पुनः व्यास करते हुए सफलता को प्राप्त किए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …