दरभंगा एडिशन पॉइंट के संस्थापक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में हमारे संस्थान में जितने भी छात्र एवं छात्राएं पढ़ते थे वह सभी सफल पाए गए

जिसमें कुल छात्र एवं छात्रा 34 में से 16 प्रथम श्रेणी से तथा बाकी द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त किए हर साल की तरह इस बार भी 100% रिजल्ट जो इस प्रकार देखने को मिला मोहम्मद फुरकान आशीष खान 397 अंक प्राप्त किए मोहम्मद जिकरुल्लाह 395 अंक प्राप्त किए इशरत परवीन 393 अंक प्राप्त किए शाइस्ता कई सर 391 अंक प्राप्त किए सवाना आज 374 अंक प्राप्त किए तराना खातून 367 अंक प्राप्त किए मोहम्मद फैजान सुल्तान 357 अंक प्राप्त किए और नेहा कुमारी 366 अंक प्राप्त किए लगातार कई बार इस कोचिंग संस्थान से छात्र एवं छात्राओं ने टीचर के द्वारा बताए गए पॉइंट को नोट करते हुए और पढ़ाए गए विषय पर बराबर पुनः व्यास करते हुए सफलता को प्राप्त किए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal