Breaking News

गोपालगंज। कैरियर गाइड कोचिंग सेंटर की पुतुल हुई स्कूल टॉपर। विवेक तिवारी की रिपोर्ट

दरभंगा news 24 live

गोपालगंज।
कैरियर गाइड कोचिंग सेंटर की पुतुल हुई स्कूल टॉपर।

जिले के बथुआ बाजार में संचालित कैरियर गाइड कोचिंग सेंटर की छात्रा पुतुल कुमारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए मैट्रिक के रिजल्ट में 416 नंबर लाकर स्कूल टॉप की है। जिस से स्कूल कोचिंग के साथ पूरे प्रखंड का नाम रौशन हुआ है।पुतुल फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय माणिपुर की छात्रा है ।पुतुल कुमारी जिले के फुलवरिया प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी बैरिस्टर साह माता मीरा देवी की पुत्री है। बातचीत में पुतूल कुमारी ने बताया कि सफलता का पूरा श्रेय हमारे माता-पिता के साथ गुरुजन को भी जाता है। विशेष रूप से मैं कैरियर गाइड कोचिंग सेंटर के संचालक खुर्शीद सर को मैं अपने सफलता का श्रेय दे रही हूं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …