Breaking News

 प्रेमी युवक ने दिखाया बड़ा दिल, दिव्यांग प्रेमिका से रचाई शादी, ट्राई साईकिल से आई दुल्हन, मंदिर में हुई शादी –  दिल लगी दीवाल से तो परी क्या चीज़ है।

प्रेमी युवक ने दिखाया बड़ा दिल, दिव्यांग प्रेमिका से रचाई शादी, ट्राई साईकिल से आई दुल्हन, मंदिर में हुई शादी –

दिल लगी दीवाल से तो परी क्या चीज़ है

दरभंगा news 24 live

ऐसी ही कहावत को चरितार्थ करता है नितीश और सीता की प्रेम कहानी । सीता दोनों पाँव से विकलांग है ट्राई साईकिल ही उसके जीवन का बड़ा सहारा है लेकिन इस ट्राई साईकिल पर चलने वाली सीता पर नितीश का दिल आगया तो नितीश ने भी उसे अंजाम देते सीता से विवाह रचा कर न सिर्फ अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक पंहुचा दिया बल्कि दिव्यांग से प्यार फिर शादी कर समाज में एक मिशाल भी पेश किया ।

दरअसल दरभंगा के कुशेश्वरस्थान की रहनेवाली सीता की बड़ी बहन की शादी वही विरौल के पोखराम गाव में है जहाँ सीता भी कभी कभार जाया करती थी जहा नितीश का भी घर है इसी बीच दोनों में जान पहचान हुई फिर आँखे चार और देखते ही देखते प्यार हो गया बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शादी करने की ठानी जिसके बाद दोनों परिवार के लोग भी तैयार हो गये । और आज आखिरकर भगवान् को साक्षी मानकर भगवान् के मंदिर में दोनों की शादी हिन्दू रीती रिवाज से करा दिया गया ।

शादी के लिए दुल्हन अपने ट्राई साईकिल से मंदिर पहुची तो ट्राई साईकिल पर ही दूल्हा दुल्हन को माला पहनाया फिर दुल्हन की मांग में सिंदूर डाल सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया और भगवान् का आशीर्वाद प्राप्त किया । शादी के वक्त परिवार वालो के साथ गाव के भी लोग मौजूद थे ।

दुल्हन सीता अपनी शादी से बेहद खुश दिखी उसने कहा अब आगे का जीवन आसान हो गया है ।

उधर दूल्हा नितीश भी अपनी शादी से खुश था नितीश ने कहा सीता को देखनेवाला कोइ नहीं था इसलिए इसके जीवन का सहारा बना ।

एडिटर ajit kumar singh

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …