Breaking News

शोक संवेदना मैथिली के प्रख्यात कवि मैथिलीपुत्र प्रदीप का निधन सम्पूर्ण मिथिला वासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है। महापौर बैजंती खेडिया

शोक संवेदना

मैथिली के प्रख्यात कवि मैथिलीपुत्र प्रदीप का निधन सम्पूर्ण मिथिला वासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

। ये बातें आज दरभंगा की महापौर बैजंती खेड़िया तथा पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेड़िया ने संयुंक्त रुप से कहीं। उन्होने कहा है कि महाकवि प्रदीप का प्रस्थान मैथिली के एक युग का अंत है। उन्होने इसे अपूर्णीय क्षति बताया है । शोक संदेश मे कहा है कि भगवान उनके आत्मा को शांति दें तथा परिजनो को वेदना सहने की सामर्थ्य दें ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …