मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा बेनीपुर प्रखंड के अंतर्गत शिवराम पंचायत में जीविका दीदियों को कोरोना वायरस के मद्देनजर मुखिया द्वारा मार्क्स बनाने की पहल न करने को लेकर कबीर आश्रम में बैठक किया गया।
बैठक

को संबोधित करते हुए यूनियन के विश्वविद्यालय मुख्य प्रवक्ता सह युवा छात्र नेता जय प्रकाश झा ने कहा कि मुखिया के नकारात्मक रवैया के खिलाफ और अपने अधिकार के लिए महिलाओं ने यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक की है।
बिहार सरकार के द्वारा आदेश निर्गत हुआ कि पंचायत में हर एक परिवार को एक साबुन व 4 मास्क वितरण करना है।जिसके लिए पंचायत को नौ दस लाख रुपैया भी मुहैया करवाया गया और आदेश दिया गया गांव में जीविका महिलाओं के द्वारा ही मास्क बनाकर पूरे पंचायत में वितरण करना है। परंतु शिवराम पंचायत के मुखिया जी ना ही मास्क वितरण किए ना ही साबुन वितरण किए है, और ना ही किसी भी प्रकार से जीविका महिलाओं को रोजगार देने को लेकर वह मास्क बनाने को लेकर पहल किए। जिससे आज शिवराम पंचायत में करीब 300 से ऊपर जीविका महिलाओं ने बैठक में हिस्सा लिया तथा मुखिया के द्वारा मास्क बनाने को लेकर जीविका दीदी को पहल नहीं किया गया। इसको लेकर सभी महिलाओं को जागरूक किया गया है।यदि जीविका समूह के महिलाओं को रोजगार नहीं दिया गया तो मजबूरन सभी जीविका समूह के महिलाओं को लेकर हम मुखिया के खिलाफ बेनीपुर में जोरदार आंदोलन करेंगे जिससे महिलाओं को भी उनका हक मिल सके।
वही यूनियन के दुर्गानंद राय ने कहा कि शिवराम पंचायत के मुखिया जी मार्क्स और साबुन के नाम पर सिर्फ घोटाला ही करना जानते हैं पूर्व में भी ₹1 44000 का मास्क साबुन के नाम पर खानापूर्ति कर चुके हैं और पुनः जो आदेश बिहार सरकार के द्वारा जारी हुआ जो प्रत्येक परिवार में एक साबुन व चार मास्क वितरण करना है उसको भी खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।ऐसे प्रतिनिधि हमारे पंचायत में हैं जो कोरोना जैसे महामारी में भी लोगों को मदद करने के बजाय उनका हक खा जाते हैं। वही जीविका समूह के महिलाओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि यदि मुखिया के तरफ से मास्क और साबुन पंचायत में वितरण नहीं किया जाता तो हम जीविका समूह के तमाम महिलाएं बीडियो को घेराव कर भ्रष्ट मुखिया को बर्खास्त करने को लेकर जन आंदोलन करेंगे जो बेनीपुर के इतिहास में शायद पहला आंदोलन होगा, ताकि गांवों में भी जीविका महिला जागृत हो सकेगी तथा अपने अधिकारों के लिए लड़ सकेगी।
बैठक में मौजूद यूनियन के आशुतोष कुमार राय,अविनाश कुमार राय,विकी मिश्रा,अजीत राय,आदर्श पाठक,राजकिशोर मैथिल, के साथ-साथ जीविका समूह के मीरा देवी,कल्याणी देवी, सजदा परवीन, शोभा देवी, बीना देवी,गीता देवी,अमरावती देवी, पूनम देवी,समतोला देवी,फूलों देवी,समेत सैकड़ों की तादाद में महिला मौजूद थे।
जय प्रकाश झा विश्वविद्यालय मुख्य प्रवक्ता सह छात्र नेता मिथिला स्टूडेंट यूनियन
एडिटर ajit kumar singh
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal