नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों तथा नगर निगमों मे ग्रूप डी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर नही लेकर 01-09-2020 यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश निर्गत किया

है । महापौर दरभंगा बैजंती खेड़िया ने कहा है कि यह स्वागत योग्य कदम है ।महापौर ने इसके लिए माननीय नगर विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने हमे दूरभाष पर जो आश्वासन दी थी उसको विभागीय पत्र भेज कर संपूष्ट कर दिया है । इसके लिए मै बहुत ही आभारी हूँ । श्रीमती खेड़िया ने कहा कि विपदा की घड़ी मे नगर निगम के सफाई कर्मी जी जान लगाकर शहर मे सैनिटाइजेशन तथा सफाई कार्य मे लगे हुए हैं जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय तो वह कम है । मेयर ने कहा है कि ग्रूप डी कर्मचारियों को तत्काल आउटसोर्सिंग पर नही लेने के निर्णय के लिए बिहार सरकार के प्रति भी मैं आभार प्रकट करती हूँ ।
एडिटर ajit kumar singh
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal