Breaking News

नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों तथा नगर निगमों मे ग्रूप डी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर नही लेकर 01-09-2020 यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश निर्गत किया

नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों तथा नगर निगमों मे ग्रूप डी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर नही लेकर 01-09-2020 यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश निर्गत किया

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

है । महापौर दरभंगा बैजंती खेड़िया ने कहा है कि यह स्वागत योग्य कदम है ।महापौर ने इसके लिए माननीय नगर विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने हमे दूरभाष पर जो आश्वासन दी थी उसको विभागीय  पत्र भेज कर संपूष्ट कर दिया है । इसके लिए मै बहुत ही आभारी हूँ । श्रीमती खेड़िया ने कहा कि  विपदा की घड़ी मे नगर निगम के सफाई कर्मी जी जान लगाकर शहर मे सैनिटाइजेशन तथा सफाई कार्य मे लगे हुए हैं जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय तो वह कम है । मेयर ने कहा है कि ग्रूप डी कर्मचारियों को तत्काल आउटसोर्सिंग पर नही लेने के निर्णय के लिए बिहार सरकार के प्रति भी मैं आभार प्रकट करती हूँ ।

एडिटर ajit kumar singh

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …