30 जून तक लॉकडाउन 5 की घोषणा
8 जून से खुल जाएंगे होटल,शोपिंग मॉल,मंदिर-मस्जिद,
पटनाः केंद्र सरकार ने लॉकडाउन- 5 का ऐलान कर दिया गया है.नए आदेश में 30 जून तक पूरे देश में लॉक डाउन जारी रहेगा। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विस्तृत गाईडलाइन जारी कर दिया है.केंद्र सरकार ने अनलॉक 1.0 का गाइडलाइंस जारी किया है.
पूरे देश में 9:00 बजे रात से लेकर 5:00 बजे सुबह तक कर्फ्यू लगा रहेगा। कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी ।देश भर में कहीं भी आने-जाने पर अब रोक नहीं है। अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए किसी भी तरह के पास या परमिशन की जरूरत नहीं होगी. लॉक डाउन 5 पर गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा गया है कि पूरे देश में 30 जून तक रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।अनलॉक वन में 8 जून से मंदिर मस्जिद रेस्तरां होटल बगैरह शर्तों के साथ खुल जाएंगे।
पहले प्रतिबंधित की गई सभी गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में खोली जाएंगी.पहले चरण में, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए एक SOP जारी करेगा.दूसरे चरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इजाजत के बाद स्कूल, कॉलेज खोले जाएंगे.
देश में सीमित संख्या में गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.- अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पर रोक रहेगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal