दरभंगा जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के समक्ष

आरजेडी और लोजपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सदस्यता ग्रहण कर ली है जिसमें मुख्य रूप से सिंघवारा प्रखंड के कटासा पंचायत के डॉ०अर्जुन पासवान, हामिद मुजफ्फर चांद, बसतवारा से सैयद अमजद इकबाल, हायाघाट प्रखंड के अनार कोठी पंचायत से वसीम रजा खान मौजूद थे जिनका पार्टी में स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान ने कहा कि इन लोगों ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय पप्पू यादव जी के काम से प्रेरित होकर दूसरी पार्टी को छोड़कर जन अधिकार पार्टी का दामन थाम है यह स्वागत तुल्य है इन के आने से पार्टी में मजबूती आएगी और कार्यकर्ताओं को इनके साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा इस अवसर पर पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव, पुतुन बिहारी, नफीस खान, दस्तगीर अंसारी, डॉ० बारिस, आदि मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal