Breaking News

दरभंगा  जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के समक्ष

दरभंगा  जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के समक्ष

रिपोर्ट अविनाश कुमार

आरजेडी और लोजपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सदस्यता ग्रहण कर ली है जिसमें मुख्य रूप से सिंघवारा प्रखंड के कटासा पंचायत के डॉ०अर्जुन पासवान, हामिद मुजफ्फर चांद, बसतवारा से सैयद अमजद इकबाल, हायाघाट प्रखंड के अनार कोठी पंचायत से वसीम रजा खान मौजूद थे जिनका पार्टी में स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान ने कहा कि इन लोगों ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय पप्पू यादव जी के काम से प्रेरित होकर दूसरी पार्टी को छोड़कर जन अधिकार पार्टी का दामन थाम है यह स्वागत तुल्य है इन के आने से पार्टी में मजबूती आएगी और कार्यकर्ताओं को इनके साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा इस अवसर पर पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव, पुतुन बिहारी, नफीस खान, दस्तगीर अंसारी, डॉ० बारिस, आदि मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …