Breaking News

दरभंगा / लहेरियासराय   दलित शोषण मुक्ति मंच (DSMM) की ओर से डीएमसीएच ज्ञायनिक वार्ड में गलत ब्लड चढ़ाने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण दलित महिला गंगा देवी की हुई मौत

 

दलित शोषण मुक्ति मंच (DSMM) की ओर से डीएमसीएच ज्ञायनिक वार्ड में गलत ब्लड चढ़ाने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण दलित महिला गंगा देवी की हुई मौत

रिपोर्ट अविनाश कुमार

के जिम्मेवार डॉक्टर और ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर हत्या करने की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने ब्लड बैंक में चल रहे गोरखधंधे पर रोक लगाने और मृतक के परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने की मांग को लेकर जन आक्रोश मार्च निकाला जन आक्रोश मार्च में मृतक के परिजन भी शामिल थे इस घटना को लेकर (DSMM) के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे जन आक्रोश मार्च पोलो मैदान से चलकर आयुक्त कार्यालय समाहरणालय लहेरियासराय टावर लोहिया चौक होते हुए पुन लहेरियासराय टावर पहुंचा वही दलित शोषण मुक्ति मंच के मंतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत ब्लड चढ़ाने के कारण दलित महिला गंगा देवी की मौत हुई है मौत के जिम्मेवार डॉक्टर तथा ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अविलंब कार्रवाई दरभंगा प्रशासन करें आश्चर्य की बात है कि घटना के 15 दिन बीतने के बाद इस जघन्य घटना से संबंधित बेता ओपी के द्वारा डॉक्टर एवं ब्लड बैंक के पदाधिकारी कर्मी और हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं कर 2 डॉक्टर पर सनहा दर्ज कर पुलिस इस जघन्य अपराध में शामिल ब्लड बैंक के पदाधिकारी एवं डॉक्टरों को बचा रही है उन्होंने कहा कि मोदी नीतीश के राज्य में दलित सुरक्षित नहीं इस जघन्य अपराध पर दरभंगा जिले के सांसद शहरी विधायक प्रभारी मंत्री चुप क्यों है जबकि प्रभारी मंत्री 2 दिनों से दरभंगा में कैंप कर रहे हैं और इस घटना पर उनका चुप्पी कहीं ना कहीं दर्शाता है कि इस घटना में संलिप्त कर्मी ब्लड बैंक के पदाधिकारी एवं डॉक्टरों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है जब ब्लड बैंक का रिनुअल 6 वर्षों से नहीं हुआ है तब किस आधार पर यह ब्लड बैंक चल रहा है ब्लड बैंक में चल रहे गोरखधंधे के कारण कई लोग मौत के शिकार हो चुके हैं मृतक एवं मृतका के पति का ब्लड ग्रुप जब मिल रहा था तो मृतका के पति का ब्लड नहीं देकर गलत ब्लड क्यों दिया गया जिससे गंगा देवी की मौत हो गई इससे जाहिर है कि ब्लड बैंक में भयंकर मनमानी और भ्रष्टाचार है इसकी भी उच्च स्तरीय जांच एवं इस घटना में संलिप्त सभी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रशासन अभिलंब कार्रवाई करें अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इस मुद्दे को लेकर दरभंगा जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में दलित शोषण मुक्ति मंच आंदोलन शुरू करेगा उन्होंने कहा कि इस जघन्य घटना पर अस्पताल अधीक्षक रोज-रोज कमेटी बनाते हैं और अलग अलग इस घटना से संबंधित बयानबाजी करते हैं अधीक्षक की कार्यप्रणाली की भी जांच होनी चाहिए
दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य कमेटी सदस्य रामसागर पासवान ने इस घटना में संलिप्त डॉक्टर कर्मी पर अभिलंब हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने मृतक के परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने एवं डीएमसीएच में दलितों गरीबों कमजोर वर्गों के साथ इलाज के दौरान किए जा रहे लापरवाही एवं उदासीनता पर रोक लगाने की मांग किया है अविलंब कार्रवाई नहीं होने पर दरभंगा जिले के गांव पंचायत के साथ-साथ पूरे जिले में आंदोलन छेड़ने का उन्होंने घोषणा किया है
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि डीएमसीएच में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था है जिसका परिणाम है कि दलित महिला गंगा देवी की मौत हुई है और दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर डीएमसीएच अधीक्षक एवं जिला प्रशासन इस घटना में लीपापोती करने पर लगे हुए हैं अविलंब दोषियों पर कार्रवाई एवं डीएमसीएच में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था की जांच की मांग किया है सभा को जनवादी महिला समिति के शीला देवी एसएफआई के जिला संयोजक नीरज कुमार कुशेश्वर राम शिक्षक बद्री पासवान रामसुंदर राम सुधीर पासवान कल्लू दास नथनी सदा वृंद चौपाल बैजनाथ पासवान कमलेश राम आदि सभा को संबोधित किया

सभा में प्रस्ताव कर कार्रवाई की मांग को लेकर कल दिनांक 4 जून 2020 को कर्पूरी चौक पर सुबह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और डीएमसीएच अधीक्षक का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया। रामसागर पासवान दलित शोषण मुक्ति मंच  राज्य कमेटी सदस्य

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …