दरभंगा NSUI ने पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया
पर्यावरण

दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया है जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा आज के दिन में एक एक पेड़ लगाना अपनें समाज में वातावरण संतुलन और स्वच्छ वातावरण में योगदान देने का बराबर है देश के सभी युवाओं छात्र छात्राओं को एक एक पेड़ लगाकर समाज में स्वक्ष संदेश देना चहिए वही मिथिलेश यादव ने कहा दरभंगा NSUI प्रत्येक साल के भांति इस साल भी बिभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया है उपस्थित संदीप कुमार,श्रवण कुमार,बीपी यादव,नवनीत कुमार,अनस कुमार सहित युवक उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal